नई दिल्ली। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) 194 कंपनियों की सूचीबद्धता 17 अगस्त से समाप्त कर देगा। ये कंपनियां 13 साल से अधिक समय से निलंबित हैं। इससे पहले, बीएसई ने जून में 428 कंपनियों को नोटिस जारी कर निलंबन हटाने की अपील करने या सूचीबद्धता समाप्त करने का विकल्प चुनने को कहा था।
सूचीबद्धता से संबद्ध विभिन्न उपबंधों का अनुपालन नहीं होने से इन कंपनियों का प्रतिभूति 13 साल से अधिक समय से निलंबित हैं।
बीएसई ने एक परिपत्र में कहा, पिछले 13 साल से अधिक समय से निलंबित 194 कंपनियों की सूचीबद्धता समाप्त की जाएगी। यह बुधवार 17 अगस्त 2016 से प्रभाव में आएगा। सेबी नियमन के संदर्भ में एक्सचेंज की डिलिस्टिंग कमेटी के आदेश के अनुरूप यह कदम उठाया गया है।
सेलभाई डॉट कॉम ने जुटाए 10 करोड़ रुपए
क्षेत्रीय उत्पादों के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सेलभाई डॉट कॉम ने कहा कि टाइम्स ग्रुप के ब्रांड कैपिटल ने उसकी अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी है। यह सौदा 10 करोड़ रुपए में हुआ है। सेलभाई अपने पोर्टल के जरिए मिठाई, नमकीन, चॉकलेट, बेकरी व मसाले आदि उत्पाद बेचती है। उसका परिचालन 100 से अधिक शहरों में है, जबकि 250 विक्रेता उससे जुड़े हुए हैं।
सेलभाई डॉट कॉम के सह संस्थापक विश्वविजय सिंह ने कहा, हमें उम्मीद है कि इस भागीदारी से हमें अपने अपनी पहुंच बढ़ाने व अधिक से अधिक ग्राहक जोड़ने में मदद मिलेगी। इसी साल फर्म के दस ग्राहकों ने पांच लाख रुपए से एक करोड़ रुपए तक का निवेश किया था।
Latest Business News