BSE को दूसरी तिमाही में हुआ 46.81 करोड़ रुपये का मुनाफा, PC Jeweller को हुआ 53.68 करोड़ रुपये का घाटा
वित्त वर्ष 2020- 21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर के दौरान बीएसई की परिचालन आय 15 प्रतिशत बढ़कर 125.38 करोड़ रुपये रही।
नई दिल्ली। देश के अग्रणी शेयर बाजार बंबई शेयर बाजार (बीएसई) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 46.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले उसका यह मुनाफा 28 प्रतिशत अधिक है। बीएसई के सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि एक्सचेंज ने एक साल पहले इसी तिमाही में 36.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था।
वित्त वर्ष 2020- 21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर के दौरान बीएसई की परिचालन आय 15 प्रतिशत बढ़कर 125.38 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 108.89 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। बयान में कहा गया है कि स्टार म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म पर होने वाले सौदों की संख्या इस दौरान 60 प्रतिशत बढ़कर चार करोड़ तक पहुंच गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह ढाई करोड़ थी।
बीएसई के प्लेटफॉर्म पर इस साल अप्रैल से सितंबर अवधि में इक्विटी वर्ग में होने वाला दैनिक औसत कारोबार 44 प्रतिशत बढ़कर 3703 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,563 करोड़ रुपये दैनिक रहा था।
पीसी ज्वैलर पीसी ज्वैलर को दूसरी तिमाही में 53.68 करोड़ रुपये का घाटा
पीसी ज्वैलर को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 53.68 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी की बिक्री में बड़ी गिरावट आने की वजह से उसे यह नुकसान हुआ। शेयर बाजार को भेजी नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे एक साल पहले इसी तिमाही में 46.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। वित्त वर्ष 2020- 21 की जुलाई से सितंबर तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय बड़ी गिरावट के साथ 421.79 करोड़ रुपये रह गई। इससे पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,227.47 करोड़ रुपये की ऊंचाई पर थी।
पीसी ज्वैलर ने कहा है कि कोविड-19 और इसके बाद लगाए गए लॉकडाउन की वजह से समूचा खुदरा कारोबार उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। समूह पर भी इसका असर हुआ है। देश में लॉकडाउन लागू होने और कंपनी के स्टोर बंद होने से बिक्री कारोबार पर बुरा असर पड़ा। कंपनी ने कहा कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही और पहली छमाही के दौरान समूह के कामकाज पर इस अप्रत्याशित गड़बड़ी का नकारात्मक असर पड़ा। हमारा मानना है कि निकट भविष्य में यह प्रभाव जारी रहेगा और नकारात्मक बना रहेगा। कुल मिलाकर कोविड-19 की स्थिति, ग्राहक विश्वास में सुधार पर यह निर्भर करेगा।