नई दिल्ली। एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजारों में से एक बंबई शेयर बाजार (BSE) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटकर 63.73 करोड़ रुपए रह गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 76.73 करोड़ रुपए था।
- बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 174.72 करोड़ रुपए रही है।
- जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 160.56 करोड़ रुपए थी।
- आलोच्य अवधि में बीएसई का कुल व्यय 112.36 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 97.78 करोड़ रुपए था।
- एकल आधार पर बीएसई का शुद्ध लाभ बढ़कर 70.07 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 32.37 करोड़ रुपए था।
- बीएसई की कुल आय 122.56 करोड़ रुपए रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 108.53 करोड़ रुपए थी।
- इस महीने की शुरुआत में ही बीएसई ने अपने शेयर एनएसई पर सूचीबद्ध कराए हैं।
- आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने वाला वह देश का पहला शेयर बाजार है।
तीन एसएमई के आईपीओ आएंगे इस महीने बाजार में
- तीन लघु एवं मझौले उद्यम (एसएमई) के आईपीओ इस महीने पूंजी बाजार में आने हैं। इनमें नीतिराज इंजीनियर्स, ग्लोबल एजूकेशन व तन्वी फूड्स हैं।
- इसी तरह कृष्णा फोसचेम की आरंभिक शेयर बिक्री योजना चल रही है जबकि स्टील सिटी सिक्युरिटीज की आरंभिक शेयर बिक्री इसी महीने बंद हुई।
- मसौदा विवरणिकाओं के अनुसार नीतिराज इंजीनियर्स की 22.01 करोड़ रुपए, ग्लोबल एजूकेशन की 10 करोड़ रुपए व तन्वी फूड्स इंडिया की 6.6 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।
- नीतिराज इंजीनियर्स का आईपीओ 20 फरवरी से एक मार्च तक खुला रहेगा। ग्लोबल एजूकेशन का निर्गम 16-21 फरवरी तक तथा तन्वी फूड्स का निर्गम 17-22 फरवरी तक खुला रहेगा।
Latest Business News