नई दिल्ली। कोरोना वायरस का अब कंपनियों की सेहत पर सीधा असर दिखने लगा है। ब्रिटिश एयरवेज ने आज माना कि एयरलाइन के लिए इस संकट से निपटना मुश्किल हो रहा है और कंपनी कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। वायरस की वजह से ब्रिटिश एयरवेज को कई उड़ाने रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे कंपनी का काफी नुकसान हुआ है।
कर्मचारियों को भेजे एक संदेश में एयरलाइन के सीईओ एलेक्स क्रूज ने कहा कि कोरोनवायरस का असर 9/11 और आर्थिक मंदी के असर से भी कहीं ज्यादा है। सीईओ ने साफ कहा कि बदलते हालातों में कर्मचारियों की मौजूदा संख्या को बनाए रखना संभव नहीं है। ऐसे में कुछ लोगों की नौकरी जा सकती है। सीईओ के मुताबिक वो नहीं जानते कि ये छंटनी छोटी अवधि के लिए है या लंबी अवधि के लिए।
सीईओ ने कहा कि एयरलाइन कई रूट्स को रद्द कर चुकी है और कई विमान जमीन पर खड़े हैं और ऐसी हालात आज से पहले कभी नहीं आई थी। उनका बयान वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल की उस रिपोर्ट के कुछ घंटे बाद आया है जिसके मुताबिक कोरोनावायरस की वजह से दुनिया भर में टूरिज्म और ट्रैवल इंडस्ट्री के 5 करोड़ लोग अपनी नौकरी गंवा सकते हैं।
Latest Business News