A
Hindi News पैसा बिज़नेस ब्रिटेनिया पश्चिम बंगाल में लगाएगी नया प्‍लांट, कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में 13% बढ़ा

ब्रिटेनिया पश्चिम बंगाल में लगाएगी नया प्‍लांट, कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में 13% बढ़ा

ब्रिटेनिया इंडस्‍ट्रीज पश्चिम बंगाल में एक नया मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट लगाने के साथ ही मौजूद इकाई को अधिक प्रोडक्टिव बनाने की योजना पर काम कर रही है।

ब्रिटेनिया पश्चिम बंगाल में लगाएगी नया प्‍लांट, कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में 13% बढ़ा- India TV Paisa ब्रिटेनिया पश्चिम बंगाल में लगाएगी नया प्‍लांट, कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में 13% बढ़ा

कोलकाता। एफएमसीजी प्रमुख ब्रिटेनिया इंडस्‍ट्रीज पश्चिम बंगाल में एक नया मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट लगाने के साथ ही यहां मौजूद इकाई को और अधिक प्रोडक्टिव बनाने की योजना पर काम कर रही है।

कंपनी के चेयरमैन नुस्‍ली वाडिया ने वार्षिक आम सभा में शेयरधारकों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम बंगाल में एक नया प्‍लांट स्‍थापित करने की योजना पर विचार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। उन्‍होंने आगे कहा कि ताराटोला में मौजूदा प्‍लांट को और अधिक प्रोडक्टिव बनाया जाएगा। इस समय कोलकाता की यह फैक्‍ट्री कंपनी के लिए ज्‍यादा इकोनॉमिकल नहीं है। वाडिया ने कहा कि वे इसमें सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं।

चेयरमैन वाडिया ने कहा कि उनकी कंपनी ने आईटीसी और पारले जैसे प्रतिस्‍पर्धियों की तुलना में उनकी बाजार हिस्‍सेदारी ज्‍यादा है और यह लगातार बढ़ रही है। उन्‍होंने कहा कि उनका प्रमुख कारोबार बिस्किट ही है और आगे भी यही रहेगा। नए कारोबार के अधिग्रहण पर उन्‍होंने कहा कि कंपनी के पास पर्याप्‍त मात्रा में नगदी मौजूद है। हम हमेशा नए कारोबार क्षेत्र में प्रवेश करने की संभावनाओं को तलाशते रहते हैं। हम सही अवसरों की खोज में लगे हुए हैं। वाडिया ने अपनी स‍ब्सिडियरियों के बारे में कहा कि यह सभी कॉन्‍ट्रैक्‍ट मैन्‍युफैक्‍चरर्स हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि नगदी के लिए कंपनी को अपनी संपत्ति बेचने की कोई जरूरत नहीं है।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ बढ़ा 
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ जून 2016 को समाप्त पहली तिमाही में 13.2 फीसदी बढ़कर 219.1 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल से जून की तिमाही में 193.7 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 8.2 फीसदी बढ़कर 2,162.2 करोड़ रुपए हो गई।

Latest Business News