Q2 Results: ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का लाभ 11.5% बढ़ा, RCF के मुनाफे में 75 प्रतिशत की गिरावट
दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.52 प्रतिशत बढ़कर 261.03 करोड़ रुपए हो गया।
नई दिल्ली। रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.52 प्रतिशत बढ़कर 261.03 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 234.05 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में ब्रिटानिया ने कहा कि जुलाई से सितंबर 2017 कंपनी की दूसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय 3.95 प्रतिशत बढ़कर 2,596.11 करोड़ रुपए हो गई, पिछले साल इसी तिमाही में उसकी यह आय 2,497.27 करोड़ रुपए रही थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल खर्च पिछले साल 2,147.67 करोड़ रुपए की तुलना में 2.56 प्रतिशत बढ़कर इस साल दूसरी तिमाही में 2,202.68 करोड़ रुपए हो गया।
आरसीएफ का मुनाफा गिरकर 10.79 करोड़ रुपए
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सरकार की स्वामित्व वाली राष्ट्रीय कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) का शुद्ध लाभ 75 प्रतिशत गिरकर 10.79 करोड़ रुपए रह गया। पिछले साल जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 43.06 करोड़ था।
कंपनी ने नियामकीय जानकारी में कहा कि उसकी कुल आय मामूली रूप से बढ़कर 1,817.34 करोड़ रुपए हो गई, इसके मुकाबले पिछले साल इसी अवधि में आय 1,791.69 रुपए थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च 1,724.64 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,790.76 करोड़ रुपए पर आ गया।
ड्रेजिंग कॉरपोरेशन का मुनाफा बढ़ा
ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (डीसीआई) का शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर 2017 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 18.59 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14.37 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी की कुल आय समीक्षाधीन अवधि में 162.75 करोड़ रुपए पर लगभग स्थिर रहा, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 163.78 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन तिमाही में कुल खर्च घटकर 143.66 करोड़ रुपए रह गया, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 177.36 करोड़ रुपए था।
कोच्चि शिपयार्ड का मुनाफा घटा
कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) का शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर 2017 को समाप्त तिमाही में आठ प्रतिशत घटकर 100.21 करोड़ रुपए रह गया। सीएसएल भारत में विशालतम जहाजनिर्माण और मरम्मत सुविधा केंद्र है।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि इस सरकारी कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 109.02 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी की कुल आय समीक्षाधीन अवधि में बढ़कर 648.40 करोड़ रुपए हो गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 586.08 करोड़ रुपए थी।