A
Hindi News पैसा बिज़नेस फास्टफूड छोड़ने और वर्जिश करने पर मिलेंगे डिस्काउंट और कैश रिवॉर्ड, ब्रिटेन ने शुरू की मोटापे के खिलाफ जंग

फास्टफूड छोड़ने और वर्जिश करने पर मिलेंगे डिस्काउंट और कैश रिवॉर्ड, ब्रिटेन ने शुरू की मोटापे के खिलाफ जंग

अगर आप पिज्जा बर्गर और आइस्क्रीम और फैट वाले फास्टफूड से दूरी बनाते हैं और अपने को फिट रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाते हैं तो सरकार आपको ईनाम देगी।

<p>फास्टफूड छोड़ने और...- India TV Paisa Image Source : PHOTOPEA फास्टफूड छोड़ने और वर्जिश करने पर मिलेंगे डिस्काउंट और कैश रिवॉर्ड, ब्रिटेन ने शुरू की मोटापे के खिलाफ जंग 

अगर आप पिज्जा बर्गर और आइस्क्रीम जैसे हाई कैलोरी और फैट वाले फास्टफूड से दूरी बनाते हैं और अपने को फिट रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाते हैं तो ब्रिटेन की सरकार आपको ईनाम देगी। दरअसल दुनिया के दूसरे देशों की तरह ही ब्रिटेन भी मोटापे और इससे जुड़ी बीमारियों की समस्या से जूझ रहा है। देश में फास्ट फूड का उपभोग बहुत ज्यादा है। ऐसे में ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार ने एक खास अभियान शुरू किया है। इसके तहत जो लोग वजन घटाने या सेहतमंद खाने पर जो देंगे उन्हें सरकार अलग अलग प्रकार की छूट, मुफ्त वाउचर, टिकट और कैश रिवॉर्ड देगी। 

सरकार की इस कोशिश के तहत लोगों के खर्च के पैटर्न पर भी नजर रखी जाएगी। इसके तहत जो लोग फल और सब्जी ज्यादा खरीद रहे हैं और अधिक कैलोरी वाले खाने से परहेज कर रहे हैं उन्हें रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे। इसके साथ ही मैराथन जैसे ईवेट में भाग लेने वाले लोगों को भी सरकार इनाम देगी। वहीं जो लोग स्कूल या दफ्तर साइकिल और पैदल जाएंगे उन्हें भी सरकार डिस्काउंट वाउचर देगी। 

बोरिस जॉनसन भी घटाएंगे वजन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी अपने थुलथुल शरीर से छुटकारा पाना चाह रहे हैं। ऐसे में जॉनसन भी इस योजना का अहम हिस्सा होंगे। वो खुद अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रिटेन इस सेहतभरी योजना को अगले साल जनवरी से शुरू करने जा रहा है। जनवरी में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन खुद इस स्कीम को लॉन्च करेंगे। इसके तहत व्यायाम के लिए मुफ्त टिकट जैसे पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

Image Source : APफास्टफूड छोड़ने और वर्जिश करने पर मिलेंगे डिस्काउंट और कैश रिवॉर्ड, ब्रिटेन ने शुरू की मोटापे के खिलाफ जंग 

ब्रिटेन में हर तीसरा शख्स मोटापे का शिकार

ब्रिटेन इस समय मोटापे की महामारी से जूझ रहा है। यह पश्चिमी यूरोप का सबसे अधिक माटापाग्रस्त देश है। आंकड़ों पर नजर डालें तो तीन वयस्कों में से एक अधिक वजन या मोटापे से ग्रस्त है और तीन में से एक बच्चा प्राइमेरी स्कूल छोड़ने के समय तक इस स्तर पर होता है। यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा पिछले साल अपनी गंभीर कोविड बीमारी के लिए अपने वजन को जिम्मेदार ठहराने के बाद सामने आई है।

सिंगापुर से प्ररित है ब्रिटेन का हेल्थ एप

एयर माइल्स और नेक्टर कस्टमर लॉयलिटी कार्यक्रमों की स्थापना करने वाले सर कीथ मिल्स को इस पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वो दुनिया भर की उन योजनाओं को भी देखेंगे जो लोगों को फिट रखने और बेहतर खाने में सफल रही है। ब्रिटेन की हेल्थ एप को प्रमुख प्रेरणा सिंगापुर की हेल्दी 365 एप से प्रेरित है। इस एप का उद्देश्य पैसों का लालच देकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेहतमंद बनाना है। 

Latest Business News