मुंबई। कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग भारत में सबसे विश्वसनीय ब्रांड के तौर पर उभरी है। इसके बाद सोनी और एलजी का स्थान है। टॉप पांच की लिस्ट में टाटा इकलौती भारतीय कंपनी है। वहीं रिलायंस जियो टॉप-20 कंपनियों में शुमार हो गई है।
ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट-2017 के अनुसार सैमसंग ने इस लिस्ट में 17वें स्थान से छलांग लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। सैमसंग के मोबाइल विभाग ने इस लिस्ट में 154वां स्थान पाया है जो पहले टॉप पर था। सोनी और एलजी 2016 के अपने स्थान पर कायम रहे हैं और अमेरिका की एप्पल ने इस लिस्ट में चौथा स्थान पाया है।
टाटा ग्रुप और वाहन विनिर्माता होंडा इस लिस्ट में क्रमश: पांचवे और छठे स्थान पर रहे हैं जबकि मारूति सुजुकी को आठवां स्थान मिला है। इसके अलावा कंप्यूटर बनाने वाली डेल आठवें, तकनीकी कंपनी लेनोवो नौंवे और बजाज 10वें स्थान पर रही है। टेलीकॉम सेक्टर में अपनी पहचान बनाकर रिलायंस जियो ने टॉप 20 ब्रांड्स में एंट्री ले ली है। इस लिस्ट में जियो 19वें स्थाम पर है।
टीआरए रिसर्च मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एन चंद्रमौली ने कहा कि 2016 की लिस्ट में शामिल कंपनियां सैमसंग मोबाइल, नोकिया, गोदरेज और आईसीआईसीआई बैंक 2017 में टॉप 10 से बाहर हो गई हैं। वहीं, पिछले साल की तुलना में महिंद्रा ऑटो, यूएस पोलो, कुर्ल-ऑन, और बिड़ला सन लाइफ को सबसे अधिक फायदा हुआ है।
Latest Business News