A
Hindi News पैसा बिज़नेस BP ने कैस्‍ट्रोल इंडिया में बेची अपनी 11.5 फीसदी हिस्‍सेदारी, 2075 करोड़ रुपए मिले

BP ने कैस्‍ट्रोल इंडिया में बेची अपनी 11.5 फीसदी हिस्‍सेदारी, 2075 करोड़ रुपए मिले

ब्रिटेन की कंपनी BP ने कैस्‍ट्रोल इंडिया में अपनी हिस्सेदारी कम की है। कंपनी ने कैस्‍ट्रोल इंडिया में 11.5 फीसदी हिस्सेदारी 2075 करोड़ रुपए में बेची है।

BP ने कैस्‍ट्रोल इंडिया में बेची अपनी 11.5 फीसदी हिस्‍सेदारी, 2075 करोड़ रुपए मिले- India TV Paisa BP ने कैस्‍ट्रोल इंडिया में बेची अपनी 11.5 फीसदी हिस्‍सेदारी, 2075 करोड़ रुपए मिले

नई दिल्‍ली। ब्रिटेन की कंपनी BP ने कैस्‍ट्रोल इंडिया में अपनी हिस्सेदारी कम की है। कंपनी ने कैस्‍ट्रोल इंडिया में अपनी 11.5 फीसदी हिस्सेदारी 2075 करोड़ रुपए में बेची है। बीपी की कैस्‍ट्रोल इंडिया में 70.92 फीसदी हिस्सेदारी है। उसने 5.68 करोड़ शेयर 365 रुपए की औसत कीमत पर बेचे हैं।

CII ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहेने का किया समर्थन

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने यह हिस्सेदारी कुछ घरेलू व अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को बेची है। बीपी ग्रुप के मुख्य कार्यकारी बॉब डुबली ने कहा है कि बीपी भारत को लेकर प्रतिबद्ध है और वह यहां अपना कारोबार बढ़ाना चाहते हैं।

टाटा पावर को कर्नाटक में 100 मेगावाट की सौर परियोजनाओं का ठेका मिला

टाटा पावर रीन्यूएबल एनर्जी ने बताया कि उसे कर्नाटक में 50-50 मेगावाट की दो सौर ऊर्जा परियोजनाओं का ठेका मिला है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी की सौ फीसदी सहायक कंपनी, टाटा पावर रीन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) को कर्नाटक के तुमकुर जिले के पावागाड़ा सौर पार्क में 50-50 मेगावाट की सौर ग्रिड संपर्क वाली फोटोवोल्टिक परियोजनाएं हासिल हुई हैं।

टीपीआरईएल को परियोजना को विकसित करने के लिए इच्छा परिपत्र प्राप्त हुआ है और वह एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के साथ 25 वर्षो का बिजली खरीद समझौता (पीपीए) पर हस्ताक्षर करेगी।

Latest Business News