A
Hindi News पैसा बिज़नेस ब्रिटिश पेट्रोलियम को भारत में 3,500 पेट्रोल पंप खोलने की मिली मंजूरी, पैदा होंगे रोजगार के अवसर

ब्रिटिश पेट्रोलियम को भारत में 3,500 पेट्रोल पंप खोलने की मिली मंजूरी, पैदा होंगे रोजगार के अवसर

सरकार ने ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) को भारत में पेट्रोल और डीजल की रिटेल बिक्री करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी देशभर में 3500 पेट्रोल पंप खोलेगी।

Opportunity: ब्रिटिश पेट्रोलियम को भारत में 3,500 पेट्रोल पंप खोलने की मिली मंजूरी, पैदा होंगे रोजगार के अवसर- India TV Paisa Opportunity: ब्रिटिश पेट्रोलियम को भारत में 3,500 पेट्रोल पंप खोलने की मिली मंजूरी, पैदा होंगे रोजगार के अवसर

नई दिल्ली। हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स के बाद सरकार ने ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) को भारत में पेट्रोल और डीजल की रिटेल बिक्री करने की मंजूरी दे दी है। बीपी को देशभर में 3500 पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस मिला है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। फ्यूल रिटेलिंग बिजनेस में प्रवेश करने वाली यह शेल के बाद दूसरी कंपनी है। गौरतलब है कि फ्यूल रिटेलिंग कारोबार पर सरकारी तेल कंपनियोंका दबदबा है। देश में लगभग 56,000 पेट्रोल पंपों में से करीब 95 फीसदी इन्हीं कंपनियों के हैं।

प्राइवेट कंपनियां इसलिए भारत में खोलना चाहती है पेट्रोल पंप

  • बीपी फ्यूल रिटेलिंग बाजार में एंट्री करने वाली दसवीं कंपनी होगी।
  • इस सेक्टर में भारत में दोहरे अंक ग्रोथ की उम्मीद है, जो पूरी दुनिया में कहीं नहीं है।
  • इस वर्ष अप्रैल से अगस्त के बीच पेट्रोल और डीजल की सेल्स क्रमश: 14 और 6 पर्सेंट बढ़ी है।
  • देश की इकनॉमिक ग्रोथ 7 पर्सेंट से अधिक होने की वजह से व्हीकल्स और फैक्टरियों से फ्यूल की डिमांड में इजाफा हुआ है।

संपर्क करने पर बीपी इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि उसे भारत में मजबूत संभावनाएं दिख रही हैं। हम इस बाजार में आगे बढ़ने और इसे और विकसित करने के लिए उत्सुक हैं। हमें एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की मार्केटिंग के लिए अप्रूवल मिला है और हमने पेट्रोल और डीजल की मार्केटिंग की अनुमति के लिए आवेदन दिया है।’

ऐसे करें ऑनलाइन LPG सिलेंडर बुक

LPG cylinder Subsidy gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

बीपी के बारे में जानकारियां

  • बीपी के पास दुनियाभर में अपने मालिकाना हक वाले, फ्रेंचाइजी और डीलर की ओर से चलाए जाने वाले लगभग 17,000 फिलिंग स्टेशन हैं।
  • इनमें से 15,000 अमेरिका और यूरोप में हैं।
  • यह ट्रांसपोर्ट और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स में कमर्शल कस्टमर्स को भी सप्लाई करने वाली एक बड़ी कंपनी है।
  • इसके पास दुनियाभर में 13 ऑइल रिफाइनरीज हैं।

Latest Business News