नई दिल्ली। बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विकास पर सरकार के जोर के मद्देनजर वैश्विक परिवहन कंपनी बोम्बार्डियर ने भारत में अपना कारोबार पांच साल में तिगुना कर एक अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। यह फिलहाल सालाना 30 करोड़ डॉलर के बराबार है। यह बात कंपनी प्रमुख लॉरेंट ट्रोजर ने कही।
बोम्बार्डियर भारत को अपने रेलवे कारोबार के लिए शीर्ष बाजारों के तौर पर देखता है। कंपनी ने पिछले दो दशक में यहां 10 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश किया है और अब मेक इन इंडिया पहल में भी हाथ बटा रही है। बोम्बार्डियर दिल्ली मेट्रो की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता है। बोम्बार्डियर ट्रांस्पोर्टेशन के अध्यक्ष ट्रोजर ने कहा, हमें उम्मीद है कि अगले पांच साल में हम भारत में अपना कारोबार दोगुना या तीन गुना कर लेंगे। इस दौरान हम 70 करोड़ डॉलर से एक अरब डॉलर के बीच के स्तर तक पहुंच सकते हैं।
बोम्बार्डियर ट्रांस्पोर्ट के कारोबारी क्षेत्र में भारत उल्लेखनीय स्थान है। यदि निवेश की बात करें तो माहौल भी अब बहुत अनुकूल है। कंपनी की वैश्विक आय करीब 8.5 अरब डॉलर है। इसकी तुलनामें कंपनी का भारतीय कारोबार करीब 30 करोड़ डॉलर है लेकिन सरकार के मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसी पहलों पर जोर देने के बीच कंपनी को उम्मीद है कि यहां आगे बहुत से अवसर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- पहली जुलाई से चिप वाले ड्राइविंग लाइसेंस ही होंगे मान्य, बेकार हो जाएंगे करीब एक लाख पुराने लाइसेंस
Latest Business News