A
Hindi News पैसा बिज़नेस Box office collection: लोगों का मनोरंजन पर बढ़ेगा खर्च, 2016-17 में बॉलीवुड को होगी 19,300 करोड़ से अधिक कमाई

Box office collection: लोगों का मनोरंजन पर बढ़ेगा खर्च, 2016-17 में बॉलीवुड को होगी 19,300 करोड़ से अधिक कमाई

बॉलीवूड की आय अगले वित्त वर्ष तक 19,300 करोड़ रुपए को पार कर जाएगी। विदेशी बाजारों से योगदान में बढ़ोत्‍तरी तथा फिल्मों की गुणवत्ता में सुधार से आय बढ़ेगी।

Box office collection: लोगों का मनोरंजन पर बढ़ेगा खर्च, 2016-17 में बॉलीवुड को होगी 19,300 करोड़ से अधिक कमाई- India TV Paisa Box office collection: लोगों का मनोरंजन पर बढ़ेगा खर्च, 2016-17 में बॉलीवुड को होगी 19,300 करोड़ से अधिक कमाई

मुंबई। नए साल में लोगों का खर्च मनोरंजन पर बढ़ेगा, इससे बॉलीवुड की कमाई बढ़ेगी। हिंदी फिल्म उद्योग की आय अगले वित्त वर्ष तक 19,300 करोड़ रुपए को पार कर जाएगी। एक अध्ययन में कहा गया है कि आक्रामक मार्केटिंग, विदेशी बाजारों से योगदान में बढ़ोत्‍तरी तथा फिल्मों की गुणवत्ता में सुधार से यह आय हासिल हो सकेगी। फिलहाल बॉलीवुड का आकार 15,500 करोड़ रुपए है। अध्‍ययन में कहा गया है कि लोगों की खर्च योग्‍य आय में बढ़ोत्‍तरी और बढ़ते शहरीकरण की वजह से लोग मनोरंजन पर पहले की तुलना में ज्‍यादा पैसा खर्च कर रहे हैं।

एसोचैम और डेलॉयट के एक संयुक्त अध्ययन के अनुसार मल्टीप्लेक्स की बढ़ती संख्या तथा उद्योग के डिजिटलीकरण से हिंदी फिल्म उद्योग की आय बढ़ रही है। अध्ययन में कहा गया है कि भारत में फिल्मों से कमाई (बॉक्स ऑफि‍स कलेक्शन) इस समय 11,500 करोड़ रुपए है। यह आंकड़ा 2017 तक 14,200 करोड़ रुपए होगा। बॉलीवुड की कुल आय में इसकी हिस्सेदारी करीब 74 फीसदी होगी।

इसमें कहा गया है कि विदेशों से बॉक्स ऑफि‍स कलेक्शन इस दौरान 1,300 करोड़ रुपए पर पहुंच जाएगा, जो अभी 1,100 करोड़ रुपए है। अध्ययन में कहा गय है कि टीवी पर फिल्मों की बढ़ती मांग तथा देशभर में स्मार्टफोन की बढ़ती पहुंच से केबल और सैटेलाइट अधिकार का विस्तार होगा। ऑनलाइन व डिजिटल राजस्व 2017 तक सालाना 15 फीसदी की दर से बढ़ेगा। अध्ययन में कहा गया है कि होम वीडियो इस दौरान 10 फीसदी सालाना की दर से और सिकुड़ेगा। इसकी वजह पायरेसी बढ़ना व डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता है।

Latest Business News