A
Hindi News पैसा बिज़नेस डूबा कर्ज बढ़ा, बैंक ऑफ इंडिया को चौथी तिमाही में 3,587 करोड़ रुपए का घाटा

डूबा कर्ज बढ़ा, बैंक ऑफ इंडिया को चौथी तिमाही में 3,587 करोड़ रुपए का घाटा

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध नुकसान कई गुना बढ़कर 3,587 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

बैंक ऑफ इंडिया का एनपीए बढ़ा, चौथी तिमाही में हुआ 3,587 करोड़ रुपए का घाटा- India TV Paisa बैंक ऑफ इंडिया का एनपीए बढ़ा, चौथी तिमाही में हुआ 3,587 करोड़ रुपए का घाटा

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध नुकसान कई गुना बढ़कर 3,587 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। डूबा कर्ज बढ़ने से बैंक का घाटा भी बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 56.14 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

तिमाही के दौरान बीओआई की कुल आय 12,286.98 करोड़ रुपए से घटकर 11,384.91 करोड़ रुपए पर आ गई। मार्च, 2016 के अंत तक बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां या डूबा कर्ज दोगुना से अधिक होकर 49,879.13 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह सकल ऋण का 13.07 फीसदी है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का एनपीए 22,193.24 करोड़ रुपए या सकल ऋण का 5.39 फीसदी था।

यह भी पढ़ें- टेक महिंद्रा ने रद्द की पेमेंट बैंक शुरू करने की योजना, तीसरी तिमाही में मुनाफा 897.08 करोड़ रुपए

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए 27,776.40 करोड़ रुपए या शुद्ध ऋण का 7.79 फीसदी रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 13,517.57 करोड़ रुपए या 3.36 फीसदी था। रिजर्व बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता की समीक्षा (एक्यूआर) दिशानिर्देशों के अनुसार बीओआई ने डूबे कर्ज तथा अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए अपना प्रावधान तिमाही के दौरान बढ़ाकर 5,470.36 करोड़ रुपए कर दिया है, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,255.49 करोड़ रुपए था।

दस फीसदी से अधिक एनपीए की वजह से रिजर्व बैंक को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के लिए कदम उठाना पड़ सकता है। पूरे वित्त वर्ष 2015-16 में बैंक का शुद्ध घाटा 6,089 करोड़ रुपए रहा है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में बैंक ने 1,708.92 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। वित्त वर्ष के लिए बैंक ने कोई लाभांश घोषित नहीं किया है। वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल आय घटकर 45,449.01 करोड़ रुपए पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 47,662.61 करोड़ रुपए रही थी।

यह भी पढ़ें- New Look: बैंक नोटों के लिए नया डिजाइन तैयार, नकली नोट चलाना मुश्किल ही नहीं होगा नामुमकिन

Latest Business News