A
Hindi News पैसा बिज़नेस बोइंग करेगी 12,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी, आगे नौकरियों में और कटौती के भी संकेत

बोइंग करेगी 12,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी, आगे नौकरियों में और कटौती के भी संकेत

बोइंग ने पहले ही अपने 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है।

<p>Boeing</p>- India TV Paisa Image Source : BOEING Boeing

नई दिल्ली। विमान बनाने वाली वैश्विक कंपनी बोइंग 12,000 से अधिक लोगों की छंटनी कर रही है। कोविड-19 संकट की वजह से यात्रा प्रतिबंधों की वजह से विमानन उद्योग को बड़ा झटका है। कंपनी ने संकेत दिए हैं कि आगे और लोगों को भी नौकरी से निकाल सकती है। अमेरिका की सबसे बड़ी विनिर्माता कंपनी इस हफ्ते 6,770 अमेरिकी कर्मचारियों को निकालेगी। इसके अलावा 5,520 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुना है। बोइंग ने घोषणा की थी कि वह अपने कर्मचारियों की संख्या में 10 प्रतिशत की कटौती करेगी। कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 1,60,000 है।

बोइंग के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से मांग में तेज गिरावट देखने को मिली है। कंपनी पहले से ही 737 मैक्स पर लगे प्रतिबंधों की वजह से मुश्किलों में घिरी हुई थी। दो विमानों के क्रैश की वजह से इसके मैक्स विमानों के उड़ने पर रोक लगी हुई है, और संकेत हैं कि इन विमानों के अगस्त से पहले उड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी। क्रैश की वजह से बोईंग के विमानों की मांग पर बुरा असर पड़ रहा था, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति बिगड़ गई थी। अब कोरोना की वजह से कंपनी संकट में पहुंच गई है। जिसकी वजह से लागत घटाने पर जोर दिया जा रहा है।

Latest Business News