A
Hindi News पैसा बिज़नेस खुद बोइंग ने माना 737 मैक्स विमानों में लगे हो सकते हैं खराब उपकरण

खुद बोइंग ने माना 737 मैक्स विमानों में लगे हो सकते हैं खराब उपकरण

विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने कहा है कि कई 737 मैक्स विमानों समेत उसके कुछ 737 विमानों के पंखों में खराब उपकरण लगे हो सकते हैं।

Boeing says Some of its Boeing 737 MAX Jets May Have Bad Parts- India TV Paisa Image Source : SOCIAL MEDIA Boeing says Some of its Boeing 737 MAX Jets May Have Bad Parts

न्यूयॉर्क। विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने कहा है कि कई 737 मैक्स विमानों समेत उसके कुछ 737 विमानों के पंखों में खराब उपकरण लगे हो सकते हैं। बंद पड़े अपने सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय विमानों की सेवाएं दोबारा शुरू कराने का प्रयास कर रहे बोइंग की हालिया जांच में यह समस्या सामने आई है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के साथ काम करते हुए बोइंग ने रविवार को कहा कि उसने 737 विमान उड़ाने वाली एयरलाइंस से बात कर उन्हें मैक्स और एनजी विमानों में लगे स्लैट ट्रैक को जांचने की सलाह दी है। 737 एनजी सीरीज में 737-600, -700, -800, -900 विमान हैं। बोइंग और एफएए ने कहा कि कुछ ट्रैक्स शायद निर्माण के मानदंडों पर खरे न उतरें और उन्हें शायद बदलने की आवश्यकता है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अगर उपकरणों में कुछ कमी पाई गई तो एयरलाइंस को उन्हें तुरंत बदलना चाहिए। बोइंग ने कहा कि बोइंग 737 मैक्स विमानों में पाई गई इस नई कमी के कारण एक ही आपूर्तिकर्ता द्वारा निर्मित 148 स्लैट ट्रैक्स प्रभावित हो सकते हैं। कंपनी ने कहा कि उसे लगता है कि 20 737 मैक्स और 21 737 एनजी विमानों में खराब उपकरण हो सकते हैं। लेकिन एफएए (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ) ने एयरलाइंस को 179 मैक्स विमानों और 133 एनजी विमानों को भी जांच करके यह पता लगाने की सलाह दी है कि क्या उनके पार्ट्स में भी खामियां हैं।

Latest Business News