मोदी राज के अच्छे बदलाव: BJP ने गिनाईं उपलब्धियां, पर्सलन और कार लोन का रेट घटा-मोबाइल डाटा भी 93% हुआ सस्ता
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन के मौके पर BJP ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरकार की 4 साल की उपलब्धियां गिनाई हैं
नई दिल्ली। पिछले 4 साल के दौरान देश में कार लोन सहित पर्सनल लोन पर ब्याज की दर में भारी गिरावट आई है और साथ में 80C के तहत आयकर में दी जाने वाली छूट में भी 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केंद्र सरकार की पिछले 4 साल की उपलब्धियों के बारे में यह तमाम जानकारी शेयर की है।
‘4 साल में सस्ता हुआ कर्ज’
BJP के आधिकारिक ट्विटर हेंडल से जारी की गई जानकारी के मुताबिक 4 साल पहले देश में पर्सनल लोन 14.25 प्रतिशत की दर से मुहैया कराया जाता था लेकिन अब यह दर घटकर 9.95 प्रतिशत रह गई है। कार लोन के बारे में कहा गया है कि 4 साल पहले इसकी दर 10.95 प्रतिशत थी जो अब घटकर 8.9 प्रतिशत रह गई है।
‘80C के तहत छूट बढ़ी’
BJP के ट्विटर हेंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक 4 साल पहले आयकर नियम 80C के तहत 1 लाख रुपए तक की राशि पर टैक्स छूट दी जाती थी जिसे अब 50 प्रतिशत बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए कर दिया गया है। पहले 2.5 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की सालाना कमाई पर 10 प्रतिशत टैक्स था जिसे अब घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। वरिष्ठ नागरियों के लिए भी आयकर लाभ बढ़ाया गया है, 2014 में 15000 रुपए तक की राशि पर स्वास्थ्य बीमा लाभ दिया जाता था जिसे अब बढ़ाकर 50000 रुपए किया गया है।
अन्य उपलब्धियां जो गिनाई गईं
- रेस्टोरेंट में खाना खाने पर 2014 में 28 प्रतिशत टैक्स दिया जाता था जो अब घटकर 5 प्रतिशत रह गया है।
- 2014 तक देश में 18452 गांव बिना बिजली के थे लेकिन अब एक भी गावं ऐसा नहीं है जहां बिजली नहीं पहुंची हो
- 2014 तक ऑप्टिकल फाइबर से देश में सिर्फ 59 पंचायतों को जोड़ा गया था लेकिन अब 1.19 लाख पंचायतें जुड़ चुकी हैं
- 4 साल पहले तक देश में सिर्फ 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 305 तक पहुंच गई है
- 4 साल पहले तक देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 92851 किलोमीटर थी जो अब बढ़कर 120543 किलोमीटर हो गई है।
- 2014 तक देश में रोजाना 12 किलोमीटर हाईवे सड़क बनती थी लेकिन अब रोजाना 27 किलोमीटर बन रही है।
- 2014 तक देश में रोजाना 69 किलोमीटर ग्रामीण सड़क बन रही थी लेकिन अब यह रोजाना 134 किलोमीटर हो गई है।
- 4 साल पहले तक जीवन बीमा के लिए औसतन 80 रुपए मासिक प्रीमियम देना पड़ता था लेकिन अब यह घटकर 27.50 रुपए रह गया है।
- पहले देश में 17 तरह के अलग-अलग अप्रत्यक्ष कर देने पड़ते थे लेकिन अब GST के तौर पर सिर्फ एक टैक्स लगता है।
- 2014 से पहले मोबाइल वॉयस रेट 51 पैसे प्रति मिटन होते थे लेकिन अब यह 17 पैसे प्रति मिनट रह गए हैं।
- पहले मोबाइल पर प्रति 1 GB डाटा के लिए 269 रुपए का खर्च आता था लेकिन अब यह खर्च घटकर सिर्फ 19 रुपए रह गया है।
- 2014 से पहले तक पेड मैटरनिटी लीव 12 हफ्ते की होती थी लेकिन अब यह 26 हफ्ते की कर दी गई है
- 2014 में खाद्य महंगाई 14.72 प्रतिशत थी जो अब घटकर सिर्फ 1.37 प्रतिशत रह गई है
- 4 साल पहले दुर्घटना बीमा पर मासिक प्रीमियम 7.50 रुपए था जो अब घटकर सिर्फ 1 रुपए रह गया है
- 4 साल पहले औसत उपभोक्ता महंगाई दर 9.8 प्रतिशत थी जो अब घटकर 4.7 प्रतिशत रह गई है
- दवा लगा हुआ स्टेंट पहले 1.98 लाख रुपए में मिलता था जो अब सिर्फ 28849 रुपए में मिल रहा है
- घुटने के ऑपरेशन के लिए कोबाल्ट क्रोमियम इम्प्लांट की कीमत पहले 1.58 लाख रुपए होती थी जो अब सिर्फ 54720 रुपए रह गई है
- बेर मेटल कार्डियाक स्टेंट की कीमत पहले 75000 रुपए होती थी लेकिन अब सिर्फ 7923 रुपए रह गई है
- LED बल्ब खरीदने के लिए पहले 310 रुपए देने पड़ते थे लेकिन अब उसकी कीमत घटकर 70 रुपए रह गई है