A
Hindi News पैसा बिज़नेस मालामाल! 1 बिटकॉइन की कीमत पहली बार 50,000 डॉलर के पार पहुंची, 3 महीने में 200% बढ़ी कीमतें

मालामाल! 1 बिटकॉइन की कीमत पहली बार 50,000 डॉलर के पार पहुंची, 3 महीने में 200% बढ़ी कीमतें

डिजिटल करेंसी बिटकॉइन की वृद्धि मंगलवार को भी जारी रही और पहली बार इसकी एक इकाई की कीमत 50 हजार डॉलर के पार चली गयी।

<p>मालामाल! 1 बिटकॉइन की...- India TV Paisa मालामाल! 1 बिटकॉइन की कीमत पहली बार 50,000 डॉलर के पार पहुंची, 3 महीने में 200 % बढ़ी कीमतें 

सिल्वर स्प्रिंग (अमेरिका)। डिजिटल करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की वृद्धि मंगलवार को भी जारी रही और पहली बार इसकी एक इकाई की कीमत 50 हजार डॉलर के पार चली गयी। भारतीय मुद्रा में बात करें तो एक बिटकॉइन की कीमत 3604390.09 रुपये होगी। करीब साल भर पहले बिटकॉइन की एक इकाई की कीमत 10 हजार डॉलर थी। पिछले तीन महीने में ही बिटकॉइन का दाम करीब 200 प्रतिशत चढ़ा है। 

इससे पहले दुनिया के सबसे अमीर शख्स और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की एक घोषणा से बिटक्वाइन की कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। टेस्ला ने यह घोषणा की थी कि उसने क्रिप्टोकरेंसी में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है। इस घोषणा के बाद बिटक्वाइन की कीमत में 15 फीसदी की तेजी आई थी। इससे बिटक्वाइन की कीमत 44,141 डॉलर पर पहुंच गई थी।

बिटकॉइन को ऐसे समय में तेजी मिल रही है जब अधिक से अधिक कंपनियां उथल-पुथल वाली डिजिटल मुद्रा को भुगतान के माध्यम के रूप में मान्यता पाने की बात मानते जा रही हैं। हालांकि अभी तक बिटकॉइन खरीदने वालों ने इसे सोने जैसे जिंस की तरह ही इस्तेमाल किया है, क्योंकि अभी इसे सेवा या सामान के बदले कुछ ही जगहों पर स्वीकार किया जाता है। मंगलवार को सुबह 10 बजे से पहले कम-से-कम छह बार बिटकॉइन 50 हजार डॉलर के पार गया। 

Latest Business News