A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारतीय कंपनी बायोकॉन ब्राजील में बेचेगी जेनेरिक दवाएं, लिब्स फार्मास्युटिका के साथ किया करार

भारतीय कंपनी बायोकॉन ब्राजील में बेचेगी जेनेरिक दवाएं, लिब्स फार्मास्युटिका के साथ किया करार

जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन ने सोमवार को कहा कि उसकी अनुषंगी इकाई ने ब्राजील में जेनेरिक दवाएं पेश करने के लिये वहां की लिब्स फार्मास्युटिका के साथ गठजोड़ किया है।

<p>भारतीय कंपनी बायोकॉन...- India TV Paisa Image Source : FILE भारतीय कंपनी बायोकॉन ब्राजील में बेचेगी जेनेरिक दवाएं, लिब्स फार्मास्युटिका के साथ किया करार

नयी दिल्ली। जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन ने सोमवार को कहा कि उसकी अनुषंगी इकाई ने ब्राजील में जेनेरिक दवाएं पेश करने के लिये वहां की लिब्स फार्मास्युटिका के साथ गठजोड़ किया है। बायोकॉन लि. ने एक बयान में कहा कि कंपनी की इकाई बायोकॉन फार्मा ने ब्राजील में जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति के लिये लिब्स फार्मास्युटिका के साथ गठजोड़ किया है। 

मूल रूप से उत्पादित दवाओं की पेटेंट अवधि समाप्त होने के बाद समान रसायन का उपयोग कर विभिन्न कंपनियों द्वारा बनायी जाने वाली दवाएं जेनेरिक दवाएं कहलाती हैं। बयान के अनुसार इस भागीदारी से बायोकॉन की जेनेरिक दवाएं लातिन अमेरिका में प्रवेश कर सकेंगी। दोनों कंपनियों के बीच भागीदारी 2017 से है जब ब्राजील में जैव प्रौद्योगिकी से जुड़ी दवा त्रासतूजुमाब पेश की गयी थी। 

बायोकॉन लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मित्तल ने कहा कि लिब्स के साथ भागीदारी बढ़ने के साथ हमें लातिन अमेरिकी देशों में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। 

Latest Business News