A
Hindi News पैसा बिज़नेस टैक्‍स–फ्री ग्रैच्‍युटी की सीमा होगी दोगुनी, 20 लाख रुपए तक नहीं देना होगा टैक्‍स

टैक्‍स–फ्री ग्रैच्‍युटी की सीमा होगी दोगुनी, 20 लाख रुपए तक नहीं देना होगा टैक्‍स

श्रम मंत्री बंडारू दत्‍तात्रेय ने कहा है कि टैक्‍स–फ्री ग्रैच्‍युटी की सीमा दोगुनी कर 20 लाख किए जाने का बिल संसद के मानसून सत्र में पेश किया जाएगा।

टैक्‍स–फ्री ग्रैच्‍युटी की सीमा होगी दोगुनी, 20 लाख रुपए तक नहीं देना होगा टैक्‍स- India TV Paisa टैक्‍स–फ्री ग्रैच्‍युटी की सीमा होगी दोगुनी, 20 लाख रुपए तक नहीं देना होगा टैक्‍स

नई दिल्‍ली। नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए एक अच्‍छी खबर है। श्रम मंत्री बंडारू दत्‍तात्रेय ने कहा है कि टैक्‍स–फ्री ग्रैच्‍युटी की सीमा दोगुनी कर 20 लाख किए जाने का बिल संसद के मानसून सत्र में पेश किया जाएगा। संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसके अलावा, पेमेंट ऑफ ग्रैच्‍युटी एक्‍ट में संशोधन के बाद सरकार महंगाई वृद्धि को देखते हुए टैक्‍स–फ्री ग्रैच्‍युटी की सीमा बढ़ाने में सक्षम होगी। इस कानून के संशोधन के लिए सरकार संसद की सहमति की जगह एक्‍जीक्‍यूटिव ऑर्डर का सहारा लेगी। हालांकि, मसौदा विधेयक को अभी कैबिनेट की मंजूरी मिलनी बाकी है।

यह भी पढ़ें : GST Effect: कारों के बाद अब घटने लगे तेल-साबुन के दाम, कोलगेट व इमामी ने 9% तक घटाई कीमतें

दत्‍तात्रेय ने कहा कि यह हमारे एजेंडे में शामिल है। यह बिल मानसून सत्र में आ सकता है। जल्‍द ही यह कैबिनेट की मंजूरी के लिए जाएगा। पेमेंट ऑफ ग्रैच्‍युटी एक्‍ट में संशोधन के बाद संगठित क्षेत्र के कर्मचारी 20 लाख रुपए तक की टैक्‍स–फ्री ग्रैच्‍युटी पा सकेंगे।

यह भी पढ़ें :GST में किस चीज पर कितना देना है टैक्‍स इसका पता चलेगा मोबाइल से, सरकार ने लॉन्‍च की जीएसटी रेट फाइंडर एप

इससे पहले फरवरी में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने श्रम मंत्रालय के साथ इस विषय पर हुई चर्चा में अपनी सह‍मति जताई थी। हालांकि, यूनियनों ने मांग की थी कि ग्रैच्‍युटी के भुगतान के लिए किसी प्रतिष्‍ठान में न्‍यूनतम 10 कर्मचारी होने और कम से कम पांच साल की सेवा की शर्तों को हटाया जाना चाहिए। वर्तमान में, पेमेंट ऑफ ग्रैच्‍युटी एक्‍ट के अनुसार, किसी कर्मचारी को ग्रैच्‍युटी की राशि पाने के लिए न्‍यूनतम 5 साल काम करना जरूरी होता है। यह कानून उन प्रतिष्‍ठानों पर लागू होता है जहां कर्मचारियों की संख्‍या कम से कम 10 हो।

Latest Business News