नई दिल्ली। मोटरसाइकिल की बिक्री के लिहाज से मार्च का महीना बेहतरीन रहा। पिछले साल के मुकाबले मार्च में 10 फीसदी ज्यादा बाइक्स की बिक्री हुई। वहीं दूसरी ओर पिछले साल लगातार ग्रोथ में रहीं कारों की बिक्री पर ब्रेक लग गया। मार्च में Car की बिक्री 0.3 फीसदी घट गई। सासाइटी ऑफ इंडिया ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 10.15 प्रतिशत बढ़कर 9,46,758 यूनिट रही जो पिछले साल की इसी महीने 8,59,521 थी।
Car की बिक्री में गिरावट
घरेलू बाजार में Car की बिक्री मार्च में सुस्त रही। पिछले साल के मुकाबले यह 0.3 प्रतिशत घट गई। सियाम के मुताबिक कर 1,75,730 यूनिट रही जो पिछले साल इसी महीने में 1,76,260 यूनिट थी। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 7.87 प्रतिशत बढ़कर 20,25,479 यूनिट रही जो 2014-15 के दौरान 18,77,706 यूनिट थी।
तेजी से बढ़ी दोपहिया वाहन की सेल
वहीं दोपहिया वाहनों की बात की जाए तो मार्च में दोपहिया वाहनों की बिक्री 10.92 प्रतिशत बढ़कर 14,67,714 यूनिट रही जो पिछले साल के इसी महीने में 13,23,184 यूनिट थी। पिछले पूरे वित्त वर्ष के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3.01 प्रतिशत बढ़कर 1,64,55,911 यूनिट रही जो 2014-15 में 1,59,75,561 यूनिट थी। मार्च 2016 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान मोटरसाइकिल बिक्री 0.24 प्रतिशत गिरकर 1,07,00,466 यूनिट रही जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 1,07,26,013 यूनिट थी।
कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री में उछाल
सियाम ने कहा है कि कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री मार्च में 22.03 प्रतिशत बढ़कर 79,865 यूनिट रही। विभिन्न सेक्टर में वाहनों की बिक्री 10.76 प्रतिशत बढ़कर 18,55,663 यूनिट रही जो मार्च 2015 में 16,75,450 यूनिट थी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 11.51 प्रतिशत बढ़कर 6,85,704 इकाई रही जो 2014-15 में 6,14,948 यूनिट थी। विभिन्न सेक्टर में वाहनों की बिक्री 2015-16 के दौरान 3.78 प्रतिशत बढ़कर 2,04,69,385 यूनिट रही जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 1,97,24,371 यूनिट थी।
Honda ने 49,070 में रुपए लॉन्च किया ड्रीम NEO का अपग्रेडेट वर्जन
फ्यूल का टेंशन नहीं, ये हैं 25 Kmpl का माइलेज देने वाली 5 हैचबैक कारें
Latest Business News