कराची। जापानी और चीनी बाइक कंपनियों ने पाकिस्तानियों को ईदउल अजाह पर अचानक मोटरसाइकिल के दाम में वृद्धि कर एक जोर का झटका दिया है। कीमत बढ़ाने के पीछे बिना कोई कारण बताएं जापानी कंपनियों ने अपने ऑथोरोइज्ड डीलर्स को विभिन्न मॉडल के दाम 2400 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक बढ़ाने की जानकारी दी है। द डॉन की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
चीनी बाइक निर्माताओं ने कच्चा माल जैसे स्टील और प्लास्टिक के दाम में वृद्धि के कारण मोटरसाइकिल के दाम 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की बात कही है। बुधवार को जब पूरा देश ईदउल अजाह का जश्न मना रहा है, तभी मार्केट लीडर एटलस होंडा लिमिटेड ने अपने विभिन्न मॉडल के दाम 2400 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा कर जश्न में भंग डालने का काम किया है।
होंडा सीडी-70सीसी की कीमत 2400 रुपये बढ़कर अब 84,500 रुपये हो गई है। सीडी-70 ड्रीम, प्रिडोर, सीजी-125 और सीजी125एस की नई कीमत क्रमश: 90,500 रुपये, 117,500 रुपये, 139,500 रुपये और 167,500 रुपये है। इन सभी की कीमतों में 3000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
यामाहा मोटर पाकिस्तान लि. ने 26 जुलाई से अपने वाहनों के दाम में 7000-8000 रुपये तक की वृद्धि करने की घोषणा की है। यामाहा वाईबी125जेड, वाईबी125जेड डीएक्स और वाईबीआर 125 की नई कीमत क्रमश: 176,000 रुपये, 190,000 रुपये और 196,000 रुपये होगी।
यूनिक बाइक पहले ही 10 जुलाई से अपने वाहनों की कीमत में 2000 रुपये की वृद्धि कर चुकी है। चीनी बाइक कंपनियों क्राउन मोटर कंपनी, यूनाइटेड ऑटो इंडस्ट्रीज और रोड प्रिंस मोटरसाइकिल एंड रिक्शा ने 10 जुलाई से अपने 70सीसी-125सीसी बाइक्स की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। हाजी मोटर्स ने एक्सप्रेस मोटरसाइकिल की कीमत में 800 रुपये की वृद्धि की है।
यह भी पढ़ें: डेयरी ब्रांड Amul ने बनाया नया रिकॉर्ड...
यह भी पढ़ें: चीन, जापान, स्विट्जरलैंड और रूस के बाद भारत का स्थान, बना दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश
यह भी पढ़ें: अनिवार्य Gold Hallmarking को वापस लेने पर सरकार ने दिया स्पष्टीकरण...
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! जल्द मिलेगी महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत, तेल मार्केटिंग कंपनियों ने शुरू की कवायद
Latest Business News