पेट्रोल डीजल (Petrol and diesel prices) की महंगाई ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। लेकिन आज तय की गई कीमतों को देखकर डीजल वाहनों के मालिक जरूर खुश हो रहे होंगे। देश की प्रमुख तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। लेकिन डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया है।
दो दिनों की राहत के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है तो कोलकाता में 40 पैसे प्रति लीटर कीमतें चढ़ गईं। इस बीच दिल्ली में जहां पेट्रोल 99 रुपये के पार चेन्नई भी अब 100 रुपये के क्लब में शामिल हो गया। यहां भी पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये को पार कर गई हैं।
दिल्ली के बाजार में शुक्रवार को पेट्रोल ताजा वृद्धि के बाद 99.16 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। लेकिन, डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं मुंबई में पेट्रोल 105.24 रुपये और डीजल 96.72 रुपये पर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.13 रुपये पहुंच गए तो डीजल 93.72 पर बिक रहा है। कोलकाता में भी पेट्रोल 99.04 रुपये और डीजल 92.03 पर है।
पेट्रोल 8.84 रुपये हो चुका है महंगा
मार्च अप्रैल में देश के 5 राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे आने के बाद 4 मई से पेट्रोल की कीमतों में 34 बार बढ़ोत्तरी हो चुकी है। पेट्रोल के दाम बीते दो महीनें में 8.84 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक रूक-रूक कर 33 दिनों में ही डीजल का दाम 8.39 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।
इन शहरों में पेट्रोल 100 के पार
विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद 4 मई से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी आ रही है। हर दिन रुक-रुक कर हो रहे इजाफे की वजह से जैसलमेर, गंगानगर, हैदराबाद, लेह, बंसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, ग्वालियर, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, शिवमोगा, मुंबई, रत्नागिरी, औरंगाबाद, पटना और लेह जैसे देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के भी पार निकल गई हैं।
Latest Business News