नई दिल्ली. आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। कल भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ था। देश की राजधानी नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये है, जबकि डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 102.08 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम 93.02 रुपये प्रति लीटर हैं।
अन्य शहरों में क्या हैं रेट
- कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93,02 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।
- चेन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर पर है।
- बेंग्लुरू में पेट्रोल 105.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर पर है।
- भोपाल में पेट्रोल 110.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर पर है।
- लखनऊ में पेट्रोल 98.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर पर है।
शनिवार को बढ़ी कीमतें
शनिवार को राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 30 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ था, जिसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी. वहीं, डीजल की कीमतें शनिवार को भी स्थिर थी। जुलाई महीने की बात करें तो अब तक पेट्रोल की कीमतों में 9 बार इजाफा हो चुका है. वहीं, डीजल 5 बार सस्ता हो चुका है. वहीं, जून और मई में भी करीब 16-16 जिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था. लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार निकल गई हैं
Latest Business News