नई दिल्ली। उपभोक्ताओं के लिए यह अच्छी खबर है। खुदरा महंगाई दर (CPI) जुलाई में 4.17 फीसदी रही। इससे पिछले महीने में यह 4.90 फीसदी थी। खाद्य महंगाई दर में 1.37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जो जून में 2.91 फीसदी रही थी। सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, ईंधन से जुड़ी महंगाई जून के 7.14 फीसदी से बढ़कर जुलाई में 7.96 फीसदी रही। सब्जियों की महंगाई दर में जुलाई में सबसे ज्यादा कमी दर्ज की गई। सब्जियों की महंगाई दर जुलाई में 2.2 फीसदी रही जो जून में 7.8 फीसदी थी।
हालांकि, खुदरा महंगाई दर का यह स्तर भारतीय रिजर्व बैंक के 4 फीसदी के लक्ष्य से अब भी ज्यादा है लेकिन केंद्र सरकार के लिए यह राहत भरी खबर है, खास तौर से रुपये के प्रदर्शन को देखते हुए।
आपको याद दिला दें कि पिछले साल जुलाई महीने से से ही महंगाई दर रिकॉर्ड निम्न स्तर से बढ़नी शुरू हुई थी। इसकी प्रमुख वजह मौसमी सब्जियों की कीमत में आई तेजी थी।
Latest Business News