नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण कंपनी भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) ने वित्त वर्ष 2016-17 में 79 प्रतिशत इक्विटी लाभांश देने का प्रस्ताव दिया है। इसमें पहले दिया जा चुका 40 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश भी शामिल है। यह पिछले दिन सालों में कंपनी द्वारा दिए गए लाभांश में सबसे ज्यादा होगा।
वित्त वर्ष 2016-17 में भेल के कारोबार में दस प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई और वह फिर मुनाफे की स्थिति में लौटी है। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कारोबार 11 प्रतिशत बढ़कर 28,840 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले तीन साल के दौरान कंपनी का कारोबार घटा था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कर पूर्व लाभ 628 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 496 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले साल कंपनी को 710 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
Latest Business News