A
Hindi News पैसा बिज़नेस Airtel ने 8 सर्किल में खरीदा एयरसेल से 4जी स्‍पेक्‍ट्रम, RJio से टक्‍कर लेने के लिए खर्च किए 3,500 करोड़ रुपए

Airtel ने 8 सर्किल में खरीदा एयरसेल से 4जी स्‍पेक्‍ट्रम, RJio से टक्‍कर लेने के लिए खर्च किए 3,500 करोड़ रुपए

Bharti Airtel ने आठ सर्किल में एयरसेल से 4जी स्‍पेक्‍ट्रम का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी 3500 करोड़ रुपए की राशि चुकाएगी।

Airtel 8 सर्किल में खरीदेगी एयरसेल से 4जी स्‍पेक्‍ट्रम, RJio से टक्‍कर लेने के लिए खर्च करेगी 3,500 करोड़ रुपए- India TV Paisa Airtel 8 सर्किल में खरीदेगी एयरसेल से 4जी स्‍पेक्‍ट्रम, RJio से टक्‍कर लेने के लिए खर्च करेगी 3,500 करोड़ रुपए

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने आठ सर्किल में एयरसेल से 4जी स्‍पेक्‍ट्रम का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी 3500 करोड़ रुपए की राशि चुकाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के लॉन्‍च होने से पहले एयरटेल अपने आप को प्रतिस्‍पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार करने में जुटी हुई है। इससे पहले एयरटेल ने वीडियोकॉन से छह सर्किल में 4जी स्‍पेक्‍ट्रम खरीदा था।

एक बयान में कहा गया है कि भारती एयरटेल और इसकी सब्सिडियरी भारती हेक्‍साकोन ने एयरसेल और उसकी सब्सिडियरी डिशनेट वायरलेस लिमिटेड के साथ एक निश्चित समझौता किया है, जिसके तहत 3500 करोड़ रुपए में आठ सर्किल में 2300 बैंड में 20 मेगाहर्ट्ज 4जी स्‍पेक्‍ट्रम खरीदा जाएगा। यह आठ सर्किल तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, असम, पूर्वोत्तर, आंध्र प्रदेश तथा ओडि़शा हैं। एयरसेल ने सरकारी नीलामी में स्पेक्ट्रम हासिल किया था औ इसकी वैधता 20 सितंबर 2030 तक है। इस अधिग्रहण के साथ भारती एयरटेल पूरे देश में 4जी ऑपरेटर बन जाएगी।

आईपीओ के लिए जमीन तैयार कर रही है वोडाफोन

ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन अपनी भारतीय इकाई के संभावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए जमीन तैयार करने जा रही है। कंपनी इसके लिए बैंकों के साथ निजी बातचीत कर रही है। हालांकि, अभी आईपीओ पर कोई फैसला नहीं हुआ है। वोडाफोन के एक प्रवक्ता ने टिप्‍पणी से इंकार करते हुए कहा कि हम पूर्व में कह चुके हैं कि संभावित आईपीओ की तैयारियां शुरू की गई हैं। जब तक हम इसके अंत तक नहीं पहुंच जाते, कोई फैसला नहीं किया जाएगा।

Latest Business News