A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारती एयरटेल ने सबको चौंकाया, घाटे की आशंका के बीच Q2 में कमाया 119 करोड़ रुपए का मुनाफा

भारती एयरटेल ने सबको चौंकाया, घाटे की आशंका के बीच Q2 में कमाया 119 करोड़ रुपए का मुनाफा

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 119 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

bharti airtel- India TV Paisa Image Source : BHARTI AIRTEL bharti airtel

नई दिल्‍ली। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 119 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। कंपनी के वित्‍तीय परिणामों से सब भौचक्‍के हैं, क्‍योंकि सभी ने दूसरी तिमाही में घाटा होने का अनुमान लगाया था। कंपनी ने बयान में बताया कि सितंबर में समाप्‍त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 65.4 प्रतिशत घटकर 119 करोड़ रुपए रहा है, जो एक साल पहले समान तिमाही में 343 करोड़ रुपए था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल राजस्‍व 6.2 प्रतिशत घटकर 20,422 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 21,777 करोड़ रुपए था। सालाना आधार पर कंपनी का भारतीय राजस्‍व इस तिमाही में 3.6 प्रतिशत घटा है, ज‍बकि अफ्रीका के राजस्‍व में 10.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।  

बयान में कहा गया है कि 2018-19 की दूसरी तिमाही के लिए भारतीय राजस्‍व 3.6 प्रतिशत घटकर 14,920 करोड़ रुपए है। मोबाइल राजस्‍व में सालाना आधार पर 7.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। अत्‍यधिक प्रतिस्‍पर्धा के माहौल में एवरेज रेवेन्‍यू पर यूजर पर दबाव बना हुआ है।

भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ, भारत और साउथ एशिया, गोपाल विट्टल ने कहा कि एवरेज रेवेन्‍यू पर यूजर में गिरावट मामूली है। किफायती मूल्‍य और कंटेंट पार्टनरशिप के जरिये हमनें क्‍वालिटी कस्‍टमर पर फोकस किया है। इस तिमाही में कंपनी ने 27 हजार से अधिक ब्रॉडबैंड साइट अपने नेटवर्क में जोड़ी हैं।  

Latest Business News