नई दिल्ली। प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को बाजार की उम्मीद के विपरीत वित्तीय नतीजे घोषित कर सबको चौंका दिया। वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 107.2 करोड़ रुपए रहा। इस अवधि में कंपनी की आय भी 6.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20,602.2 करोड़ रुपए रही।
एकल आधार पर एयरटेल को 36.60 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है, जबकि दिसंबर तिमाही में कंपनी को 227.10 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।
2018-19 की चौथी तिमाही में कंपनी का खर्च 13,970.60 करोड़ रुपए के स्तर पर लगभग स्थिर रहा। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 14,012.10 करोड़ रुपए था। 31 मार्च को कंपनी की प्रति शेयर आय 0.27 रुपए रही, जो दिसंबर तिमाही में 0.22 रुपए थी।
संपूर्ण वित्त वर्ष 2018-19 के लिए एयरटेल का शुद्ध लाभ 62.7 प्रतिशत घटकर 409.5 करोड़ रुपए रहा। इससे पहले वाले वित्त वर्ष में कंपनी को 1099 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल राजस्व 80,780.2 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 82,638.8 करोड़ रुपए था।
Latest Business News