A
Hindi News पैसा बिज़नेस Airtel ने TRAI पर लगाया आरोप, कहा- Reliance Jio को फायदा पहुंचाने के लिए तोड़े नियम

Airtel ने TRAI पर लगाया आरोप, कहा- Reliance Jio को फायदा पहुंचाने के लिए तोड़े नियम

Airtel ने Jio के खिलाफ टेलीकॉम ट्रिब्यूनल में हलफनामा दायर कर दावा किया है कि TRAI ने नियमों को तोड़कर जियो को लोक-लुभावने ऑफर्स देने की इजाजत दी है।

Airtel ने TRAI पर लगाया आरोप, कहा- Reliance Jio को फायदा पहुंचाने के लिए तोड़े नियम- India TV Paisa Airtel ने TRAI पर लगाया आरोप, कहा- Reliance Jio को फायदा पहुंचाने के लिए तोड़े नियम

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio और Bharti Airtel में फ्री 4G सर्विसेज को लेकर मामला अदालत तक पहुंच गया है। भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो के खिलाफ टेलीकॉम ट्रिब्यूनल में हलफनामा दायर कर दावा किया है कि TRAI (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने नियमों को तोड़कर जियो को लोक-लुभावने ऑफर्स देने की इजाजत दी है।

यह भी पढ़ें : समय से पहले खत्‍म हो सकता है रिलायंस जियो का हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर, एयरटेल ने मुफ्त सेवा जारी रखने की अनुमति को दी चुनौती

टेलीकॉम ट्रिब्यूनल में दायर किया हलफनामा 

  • एयरटेल ने अपने हलफनामे में कहा है कि जियो के ये ऑफर्स बाजार में खुली प्रतियोगिता के सिद्धांत के खिलाफ हैं।
  • एयरटेल ने टीडीसैट में 10 जनवरी 2017 को यह याचिका दायर की है।
  • कंपनी ने आरोप लगाया कि ट्राई ने रिलायंस जियो को फ्री वॉयस और डेटा सर्विस देने की इजाजत दी है, जो इंटरकनेक्ट रूल्स का उल्लंघन है और यह कदम गैरकानूनी है।

यह भी पढ़ें : TRAI ने दिया सुझाव, ग्रामीण ग्राहकों को हर महीने मुफ्त मिले कुछ इंटरनेट डेटा

तस्‍वीरों में देखिए रिलायंस Jio का है प्‍पी न्‍यू इयर ऑफर

Jio Welcome 2

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

पहले भी एयरटेल ने टीडीसैट में दायर की थी याचिका

  • एयरटेल ने दो हफ्ते पहले भी टीडीसैट में याचिका दायर करके कहा था कि ट्राई को जियो के फ्री डेटा और वॉयस सर्विस को रोकने के निर्देश दिए जाएं।
  • एयरटेल का दावा था कि जियो ने इंटरकनेक्ट चार्ज से कम पर नया ऑफर दिया जा रहा है जो ट्राई के नियम का उल्लंघन है।
  • इंटरकनेक्ट चार्ज रेगुलेटर ने अभी 14 पैसे प्रति मिनट पर तय किया है। इसी पर एयरटेल ने कहा था कि रिटेल टैरिफ इससे कम नहीं रखा जा सकता।

ट्राई ने मांगा समय

  • ट्राई ने जियो के नए ‘हैपी न्यू ईयर’ ऑफर की पड़ताल के लिए टीडीसैट से और समय मांगा है।
  • इसके अलावा ट्राई ने जियो के पिछले फ्री ‘वेलकम’ ऑफर को नियम के मुताबिक बताया था।

एयरटेल ने कहा-नियमों से खिलवाड़ ग्राहकों के हित में नहीं

  • एयरटेल ने कहा है, इंटरकनेक्ट चार्ज नियमों से खिलवाड़ ग्राहकों के हित में नहीं है क्योंकि इससे वे गुमराह हो सकते हैं। वहीं एयरटेल के नए हलफनामे में लगाए गए आरोप पर ट्राई ने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें : पुराने नोट रखने पर नहीं होगी जेल की सजा, न्‍यूनतम जुर्माना होगा 10,000 रुपए

Latest Business News