नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने Jio की टक्कर में एक और बड़ा कदम उठाया है। Airtel ने अपने मोबाइल एप My Airtel एप के नए एडिशन (संस्करण) के साथ 2GB ऑनलाइन स्टोरेज सुविधा तथा कंपनी के नेटवर्क पर 50 मिनट नि:शुल्क कॉलिंग की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि एयरटेल के दो नये एप पेश किए गए हैं- एयरटेल क्लाउड में 2जीबी नि:शुल्क आनलाइन स्टोरज की सुविधा मिलेगी। वहीं एयरटेल डायलर 50 मिनट फ्री कॉल एयरटेल के नेटवर्क पर देगा।
रात में निशुल्क होंगी ये सेवाएं
- इसके तहत रात्रि में एयरटेल क्लाउट में 2GB कंटेंट अपलोड करने में लगे डेटा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- मायएयरटेल एप्प के नये संस्करण में डिटो टीवी भी होगा जो कि 100 टीवी चैनल एयरटेल ग्राहकों को नि:शुल्क पेश करेगा।
हाल में एयरटेल ने लॉन्च किया था ये जबरदस्त प्लान
- एयरटेल आपके लिए शानदार स्कीम लेकर आई है।
- इसके तहत 19,990 रुपए की डाउनपमेंट पर आईफोन 7 को 12 महीने के कॉन्ट्रैक्ट के साथ खरीदा जा सकता है।
- 32 जीबी वाला आईफोन 7 जिसकी कीमत 59,998 रुपए है उसे 19,990 रुपए में पा सकते हैं।
- इसके लिए आपको एयरटेल के 1999 और 2499 इनफिनिटी प्लान में से कोई एक चुनना होगा।
- 1999 के प्लान में आपको 5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलेगी।
- 2499 वाले प्लान में 10 जीबी 4G डेटा मिलेगा। साथ ही विंक म्यूजिक और मूवी का फ्री सब्सक्रीप्शन मिलेगा।
- इसी तरह आईफोन 7 और 7 प्लस के सभी मॉडल को आप 12 महीने की लीज पर ले सकते हैं।
- कीमत के अनुसार आपको अधिक डाउनपेमेंट करना होगा।
तस्वीरों में देखिए नए आईफोन 7 को
Apple iPhone 7
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Latest Business News