A
Hindi News पैसा बिज़नेस एयरटेल ने घाना में मिलिकॉम के साथ डील पूरी की, बनाई घाना की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी

एयरटेल ने घाना में मिलिकॉम के साथ डील पूरी की, बनाई घाना की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी

दूरसंचार आपरेटर भारती एयरटेल और मिलिकॉम इंटरनेशनल सेल्युलर ने अपने घाना के परिचालन के विलय के करार को पूरा कर लिया है।

एयरटेल ने घाना में मिलिकॉम के साथ डील पूरी की, बनाई घाना की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी- India TV Paisa एयरटेल ने घाना में मिलिकॉम के साथ डील पूरी की, बनाई घाना की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी

नई दिल्ली। दूरसंचार आपरेटर भारती एयरटेल और मिलिकॉम इंटरनेशनल सेल्युलर ने अपने घाना के परिचालन के विलय के करार को पूरा कर लिया है। एयरटेल ने इस सौदे के पूरा होने की जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी है। दी गई जानकारी के मुताबिक यह सौदा दोनों कंपनियों की संबंधित अनुषंगियों के जरिये किया गया। इससे घाना की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल आपरेटर कंपनी अस्तित्व में आएगी।

दोनो कंपनियों की डील बाद बनई नई कंपनी के ग्राहकों की संख्या एक करोड़ होगी और राजस्व 30 करोड़ डॉलर का होगा। भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि दोनों कंपनियों का संयुक्त नेटवर्क घाना की 80 प्रतिशत आबादी तक उपलब्ध होगा। विशेष रूप से गांवों और दूरदराज के इलाकों में यह नेटवर्क अपनी सेवाएं देगा। विलय के बाद बनी इस कंपनी में एयरटेल और मिलिकॉम दोनों की 50:50 हिस्सेदारी होगी।

भारतीय एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी तो है ही साथ में विदेशों में भी अपना कारोबार तेजी से फैला रही है। दुनियाभर में भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 38 करोड़ को पार कर चुकी है और 17 देशों में इसका कारोबार फैला हुआ है, कंपनी 2जी से लेकर 4जी तक सभी टेलिकॉम सेवाएं मुहैया कराती है। यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है।

Latest Business News