At a Glance - भागीरथ पैलेस; भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक बाजार का होगा विस्तार
देश के सबसे बड़े इलैक्ट्रिकल और इलैक्ट्रॉनिक्स बाजार भागीरथ पैलेस के विस्तार के लिए हरियाणा सरकार ने 35 एकड़ भूमि आवंटित की है।
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार भागीरथ पैलेस के विस्तार के लिए हरियाणा सरकार ने 35 एकड़ भूमि आवंटित की है। हरियाणा के सोनीपत जिले में (बरही इंडस्ट्रीयल एस्टेट) यह जमीन आवंटित की गई है। दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक्स गुडस क्षेत्र के विस्तार के लिए जगह की कमी को देखते हुए नई दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर एसोसिएशन (बरही यूनिट, हरियाणा) ने इसका प्रस्ताव दिया था, जिसकों अब हरियाणा सरकार से मंजूरी मिल गई है।
देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार
कारोबारियों (B2B) के लिहाज से भागीरथ पैलेस देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार है। इंपोर्टर्स, ट्रेडर्स, स्टॉकिस्ट, डिस्ट्रीब्यूटर्स, मैन्युफैक्चरर्स आप जो भी नाम दें, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े सभी लोग इस बाजार में मिलेंगे। दुनिया के बड़े से बड़े ब्रांड का सामान हो या फिर चीन का सस्ता माल यहां सब उपलब्ध है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के अन्य राज्यों के कारोबारी यहां से सामान लेकर अपने क्षेत्र में बेचते हैं।
बड़े आंकड़ों का बाजार
दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के मुताबिक भागीरथ पैलेस का सालाना टर्नओवर करीब 3,000 करोड़ रुपए का है। इस बाजार में करीब 2,000 दुकाने हैं। इन दुकानों पर 10,000-12,000 कर्मचारी काम करते हैं। इस बाजार में देश के विभिन्न हिस्सों से रोजाना 15-20 हजार लोग खरीददारी करने आते हैं। यही वजह है कि इसे देश का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है।
80 फीसदी सामान Made In China
पुरानी दिल्ली के भागीरथ पैलेस मार्किट में बिकने वाला करीब 80 फीसदी इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान मेड इन चाइना है। बिजली के तार, टॉर्च और सीएफएल से लेकर एयर कंडीशनर, टीवी, मोबाइल फोन सभी मेड-इन-चाईना हैं। सेंट्रल रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश अरोड़ा ने बताया कि यहां मिलने वाला लगभग 80 फीसदी सामान चीन से आता है। दरअसल कम कीमत के साथ चीन में बने माल की फिनिशिंग अच्छी होती है।
कारोबारियों और उपभोक्ता के लिए अवसर
दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा ने इंडियाटीवी पैसा को बताया कि हरियाणा सरकार ने भागीरथ पैलेस जैसा इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट विकसित करने के लिए जमीन दी है। इसका फायदा कारोबारी और उपभोक्ता दोनों को होगा। शर्मा के मुताबिक भागीरथ पैलेस के विस्तार लिए जगह नहीं है। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक सामान की लोडिंग और अनलोडिंग की अनुमति नहीं है। इसलिए हमलोग हरियाणा में एक नया बाजार विकसित करने के लिए योजना बना रहे हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम भागीरथ पैलेस बाजार को बाहर ले जा रहे है। इस निर्णय से हरियाणा के लोगों के लिए निवेश और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
भागीरथ पैलेस का इतिहास
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए मशहूर भागीरथ पैलेस का इतिहास रोचक है। जब आप यहां आएंगे तो आप सोचेंगे की इस भीड़-भाड़ और दुकानों से पटी जगह को महल क्यों कहते हैं। लेकिन इन दुकानों के पीछे एक बड़ा महल छुपा है। 19वीं शताब्दी में इस महल को बेगम समरू ने बनवाया था। बेगम ने अपने सपनों के इस महल को भारतीय और पश्चिमी शैलियों के मेल से बनवाया था। भागीरथ पैलेस दिल्ली के लाल किला के ठीक सामने चांदनी चौक रोड पर स्थित है।