A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिल्‍ली बना भारत का हॉटेस्‍ट स्‍टार्टअप डेस्‍टीनेशन, सिलिकॉन वैली का तमगा खो रहा है बेंगलुरु

दिल्‍ली बना भारत का हॉटेस्‍ट स्‍टार्टअप डेस्‍टीनेशन, सिलिकॉन वैली का तमगा खो रहा है बेंगलुरु

2016 के पहले छह माह में दिल्‍ली-एनसीआर (नेशनल कैपिटल रीजन) के स्‍टार्टअप्‍स ने बेंगलुरु की तुलना में दोगुना ज्‍यादा निवेश हासिल किया है।

Losing Steam: दिल्‍ली बना भारत का हॉटेस्‍ट स्‍टार्टअप डेस्‍टीनेशन, सिलिकॉन वैली का तमगा खो रहा है बेंगलुरु- India TV Paisa Losing Steam: दिल्‍ली बना भारत का हॉटेस्‍ट स्‍टार्टअप डेस्‍टीनेशन, सिलिकॉन वैली का तमगा खो रहा है बेंगलुरु

नई दिल्‍ली। बेंगलुरु, जिसे भारत का सिलिकॉन वैली कहा जाता है, अपनी चमक खो रहा है। 2016 के पहले छह माह में दिल्‍ली-एनसीआर (नेशनल कैपिटल रीजन) के स्‍टार्टअप्‍स ने बेंगलुरु की तुलना में दोगुना ज्‍यादा निवेश हासिल किया है। रिसर्च फर्म Tracxn के मुताबिक 2016 में अब कि निवेश हुए कुल 1.8 अरब डॉलर में से आधा से ज्‍यादा निवेश दिल्‍ली-एनसीआर के स्‍टार्टअप्‍स में हुआ है।

2016 में अब तक टॉप-10 स्‍टार्टअप इन्‍वेस्‍टमेंट की लिस्‍ट में 6 दिल्‍ली-एनसीआर के है और बेंगलुरु के केवल तीन स्‍टार्टअप इसमें शामिल हैं-

जनवरी-जून 2016 में औसत स्‍टार्टअप इन्‍वेस्‍टमेंट साइज भी दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा है, जबकि बेंगलुरु का स्‍थान तीसरा है-

Latest Business News