नई दिल्ली। सरकार बुधवार से सार्वजनिक क्षेत्र की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री शुरू करेगी। इस बिक्री के जरिये सरकार 16,00 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
कुल 1.11 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए न्यूनतम कीमत 1498 रुपए प्रति शेयर तय की गई है।
यह भ्ाी पढ़ें: NSE को OFS के जरिए IPO के लिए बोर्ड से मंजूरी मिली, भारत और विदेश में लिस्टिंग की है योजना
- बीएसई पर मंगलवार को बंद हुए बीईएल के शेयर भाव की तुलना में यह कीमत 4 प्रतिशत कम रखी गई है।
- एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि शेयर की बिक्री दो दिन में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये की जाएगी।
- पहले दिन संस्थागत निवेशकों के लिए बिक्री होगी और दूसरे दिन यानी गुरुवार को रिटेल निवेशकों के लिए।
- वर्तमान में सरकार की बीईएल में 74.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसका बाजार पूंजीकरण 34,843.5 करोड़ रुपए है।
- इस साल सरकार का यह दूसरा ओएफएस है। इससे पहले मॉयल में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 480 करोड़ रुपए जुटाए गए थे।
- सरकार ने एनबीसीसी में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी अक्टूबर 2016 में बेचकर 2200 करोड़ रुपए जुटाए थे।
- सितंबर 2016 में हिंदुस्तान कॉपर में 7 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से 400 करोड़ और अप्रैल में एनएचपीसी में 11.36 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से 2716 करोड़ रुपए जुटाए गए थे।
- चालू वित्त वर्ष में अब तक ओएफएस, शेयर बायबैक और सीपीएसई ईटीएफ के जरिये 31,000 करोड़ रुपए जुटाए जा चुके हैं।
Latest Business News