A
Hindi News पैसा बिज़नेस बैंक बोर्ड ब्यूरो ने केनरा बैंक के MD और CEO पद के लिए मंगाए आवेदन, जानिए क्‍या है इसकी पात्रता

बैंक बोर्ड ब्यूरो ने केनरा बैंक के MD और CEO पद के लिए मंगाए आवेदन, जानिए क्‍या है इसकी पात्रता

बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) ने केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी

Jobs in Canara Bank- India TV Paisa Jobs in Canara Bank

नई दिल्ली बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) ने केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी। केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद राकेश कुमार शर्मा के 31 जुलाई 2018 को सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली पड़ा है। शर्मा 11 सितंबर 2015 से बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर कार्यरत थे।

बीबीबी ने अपने विज्ञापन में कहा कि तीन वर्ष का कार्यकाल पद ग्रहण करने की तिथि से लेकर शुरू होगा। व्यक्ति अपने पद पर तीन साल या 60 वर्ष की आयु में से जो पहले हो तब तक अपने पद पर रहेगा।

इस पद के लिए 45 से 57 वर्ष की आयु का कोई भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है। उसके पास मुख्यधारा की बैंकिंग में कम से कम 15 साल का अनुभव होना चाहिए। इसमें भी एक वर्ष उसने किसी बैंक के निदेशक मंडल स्तर पर काम किया हो। इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर है।

Latest Business News