A
Hindi News पैसा बिज़नेस FY19 के मुद्रा योजना का लक्ष्य हासिल करना है मुश्किल, बैंकों को एक लाख करोड़ रुपए का कर्ज बांटने की जरूरत

FY19 के मुद्रा योजना का लक्ष्य हासिल करना है मुश्किल, बैंकों को एक लाख करोड़ रुपए का कर्ज बांटने की जरूरत

सरकारी आंकड़ों में कहा गया कि है कि 22 फरवरी तक मुद्रा योजना के तहत कुल 2,02,668.9 करोड़ रुपए का कर्ज बांटा गया है।

Mudra Scheme- India TV Paisa Image Source : MUDRA SCHEME Mudra Scheme

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष के खत्म होने में अब सिर्फ एक महीने का वक्त बचा है। ऐसे में बैंकों को मुद्रा योजना के तहत 3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज वितरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए ज्यादा काम करना होगा, क्योंकि 22 फरवरी तक केवल 2 लाख करोड़ रुपए का कर्ज बांटा गया है। 

सरकारी आंकड़ों में कहा गया कि है कि 22 फरवरी तक मुद्रा योजना के तहत कुल 2,02,668.9 करोड़ रुपए का कर्ज बांटा गया है। इसके मुकाबले 2,10,759.51 करोड़ रुपए का कर्ज स्वीकृत किया गया है। वित्त मंत्रालय के हालिया आंकड़ों में कहा गया कि इस वित्त वर्ष में अब तक 3.89 करोड़ से अधिक मुद्रा ऋण को मंजूरी दी गई है। 

वित्त वर्ष 2018-19 के बजट के मुताबिक, सरकार ने चालू वित्त वर्ष में तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज वितरण का लक्ष्य रखा है। वित्त वर्ष 2017-18 में इस योजना के तहत 2,46,437.40 करोड़ रुपए का कर्ज बांटा गया है, जो कि लक्ष्य से अधिक है। वास्तव में पिछले सभी वित्त वर्षों में लक्ष्य से ज्यादा का ऋण वितरण हुआ है।

मुद्रा योजना की शुरुआत आठ अप्रैल 2015 को हुई थी। इस योजना के तहत गैर-निगमित, गैर-कृषि छोटी एवं लघु इकाइयों को 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाना है। पीयूष गोयल ने 2019-20 का बजट पेश करते हुए कहा था कि मुद्रा योजना के तहत अब तक 7.23 लाख करोड़ रुपए के 15.56 करो़ड़ ऋण स्वीकृत किए गए हैं। 

Latest Business News