A
Hindi News पैसा बिज़नेस राहत की बात : लोगों की सहूलियत के लिए इस हफ्ते शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे बैंक

राहत की बात : लोगों की सहूलियत के लिए इस हफ्ते शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे बैंक

500 और 1000 के नोट का प्रचलन बंद करने की घोषणा के बाद लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए इस हफ्ते शनिवार और रविवार को बैंक खुले रहेंगे।

राहत की बात : लोगों की सहूलियत के लिए इस हफ्ते शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे बैंक- India TV Paisa राहत की बात : लोगों की सहूलियत के लिए इस हफ्ते शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे बैंक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोट का प्रचलन बंद करने की घोषणा के बाद आम लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए आगामी शनिवार और रविवार को बैंकों को खुला रखने का आदेश दिया गया है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है।

RBI ने बैंकों को जारी किया यह सर्कुलर

 यह भी पढ़ें : US Election Impact: गोल्ड 3 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, कीमतों में 900 रुपए की तेजी

मंगलवार आधी रात से अवैध घोषित हुए 500 व 1000 के नोट

  • मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपए के नोट को अवैध घोषित कर दिया।
  • इसके बाद बुधवार को सभी बैंकों में पब्लिक डीलिंग नहीं हुई और ATM भी बंद रहे।
  • इस कारण बुधवार को लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं।

तस्‍वीरों में देखिए कैसा होंंगे 500 और 1000 के नए नोट

Rs 500 and 1000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : नया नहीं है नोट वापस लेने का फैसला, आरबीआई पहले भी बंद कर चुका है 5000 और 10000 रुपए के नोट

छोटे नोट न होने के कारण दुकानदारों की बिक्री प्रभावित हुई

  • बाजार में सब्जियों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है।
  • वहीं दवा की दुकानों पर भी कई जगह दुकानदार नोट लेने से कतराते दिखे।
  • राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स को लेकर भी हालात काफी खराब रहे।
  • बुधवार को सरकार ने घोषणा की है कि लोगों की सुविधा के लिए शुक्रवार 11 नवंबर तक राजमार्गों पर टोल टैक्स की वसूली नहीं होगी

Latest Business News