नयी दिल्ली। सोमवार को बैंक आम दिनों की तरह खुले रहेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों के एक वर्ग ने 29 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली है। जिसके चलते बैंक शाखाओं में कल सामान्य कामकाज होगा। दरअसल बैंक यूनियन ने धनलक्ष्मी बैंक आफिसर्स आर्गेनाइजेशन के महासचिव पी वी मोहनन की बर्खास्तगी के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया गया था।
यह भी पढ़ें- सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें बढ़ा सकती हैं सरकार की मुश्किलें, बढ़ सकता है राजकोषीय घाटा
इसलिए टाल दी हड़ताल
ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन एआईबीओसी: के महासचिव हविंदर सिंह ने पीटीआई भाषा से कहा, धनलक्ष्मी बैंक के प्रबंधन ने मोहनन की बहाली के मामले पर अनुकूल तरीके से विचार करने का फैसला किया है। ऐसे में हमने हड़ताल टालने का फैसला किया है। धनलक्ष्मी बैंक पुरानी पीढ़ी का निजी क्षेत्र का बैंक है जो केरल में स्थित है।
यह भी पढ़ें- New Technology: भूल जाइए डेबिट कार्ड अब स्मार्टफोन की मदद से निकाल सकेंगे ATM से पैसे
एसबीआई सहित सभी बैंक थे हड़ताल में शामिल
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों द्वारा बुलाई गई हड़ताल में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित दूसरे प्रमुख बैंकों के कर्मचारियों ने शामिल होने पर सहमति दी थी। इस दिन सबसे बड़ी समस्या यह भी थी कि इसी दिन वित्त मंत्री अरुण जेटली साल 2016-17 का आम बजट भी पेश करेंगे। ऐसे में हड़ताल के चलते मुश्किल बढ़ सकती थी।
Latest Business News