A
Hindi News पैसा बिज़नेस बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कर्ज किया सस्ता, ब्याज दरों में 0.4% की कटौती का ऐलान

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कर्ज किया सस्ता, ब्याज दरों में 0.4% की कटौती का ऐलान

कटौती के बाद रेपो से जुड़ी कर्ज दरें घटकर 7.05 प्रतिशत होंगी

<p>BoM cuts Lending Rates</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE BoM cuts Lending Rates

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने शुक्रवार को रेपो दर से जुड़े कर्ज की ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। अब बैंक की रेपो दर से जुड़़ी कर्ज दरें 7.05 प्रतिशत वार्षिक होंगी। नयी दरें आठ जून से प्रभावी होंगी। बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आवास, शिक्षा, वाहन, लघु उद्योग (MSME) इत्यादि रेपो दर से जुड़े सभी कर्ज की ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती की गयी है।

भारतीय रिजर्व बैंक के पिछले महीने रेपो दर को 0.40 प्रतिशत घटाने के बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरें घटायी हैं। इसमें पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सभी श्रेणियों के बैंक कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित कर्ज ब्याज दर (MCLR) में भी 0.20 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है। यह भी आठ जून से प्रभावी होंगी। इसके बाद एक साल की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर 7.90 प्रतिशत से घटकर 7.70 प्रतिशत हो गयी। वहीं छह महीने की अवधि वाले ऋण की ब्याज दर 7.50 प्रतिशत हो गयी है।

Latest Business News