नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार को कहा कि बांड के जरिए पूंजी जुटाने पर विचार करने के लिए उसकी पूंजी संग्रह समिति अगले सप्ताह बैठक करेगी। हालांकि, बैंक ने यह नहीं बताया है कि उसकी कितनी पूंजी जुटाने की योजना है।
बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि बैंक की पूंजी जुटाने से संबंधित कामकाज देखने वाली समिति (सीआरसी) की बैठक 26 अगस्त को होनी है। इस बैठक में बासेल तीन अनुरूप बांड जारी करके बैंक के लिए पूंजी जुटाने पर विचार किया जाएगा।
Latest Business News