वॉशिंगटन। बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प ने पिछले एक महीने में तीन पूरी तरह से ऑटोमैटिक ब्रांच खोले हैं। इन ब्रांचों में ग्राहक एटीएम का इस्तेमाल कर सकेंगे साथ ही दूसरे ब्रांचों के कर्मचारियों से विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात कर सकेंगे। हाल के वर्षों में अमेरीकी बैंक्स अपने खर्चों में कटौते करने के लिए ब्रांच की संख्या घटा रहे हैं।
कॉस्ट कटिंग के लिए खुल रहे हैं ऐसे ब्रांच
- हाल के वर्षों में दूसरे अमेरिकी बैंकों की तरह बैंक ऑफ अमेरिका कॉस्ट कटिंग के लिए अपने ब्रांचों की संख्या घटा रहा है।
- बैंक सिर्फ चुनिंदा मार्केट में ही ब्रांच खोल रहा है।
- इसके अलावा बैंक छोटे और कम कर्मारियों वाला ब्रांच खोल रहा है।
- इन ब्रांचों में मोर्टगेजस, क्रेडिट कार्ड और ऑटो लोन दिया जा रहा है।
बैंक ऑफ अमेरिका के प्रवक्ता ऐनी पेस ने कहा कि हमने मिनियापोलिस और डेनवर में पूरी तरह से ऑटोमैटिक ब्रांच खोले हैं। उन्होंने कहा कि बैंकिंग कंज्यूमर बिजनेस के लिए दोनों नया मार्केट है। दोनों ब्रांच परंपरागत ब्रांच के मुकाबले एक चौथाई है।
तस्वीरों से समझिए कैसे भीम अकाउंट के सेटअप का स्टेप बाइ स्टेप तरीका
Bhip App
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
बैंक ऑफ अमेरिका के बारे में अहम जानकारियां
- बैंक ऑफ अमेरिका के कंज्यूमर बैंकिंग यूनिट के को-हेड डीन एथनेसिआ ने कहा कि हम अगले एक साल के दौरान 50 से 60 ब्रैंच खोलेंगे।
- पेस ने कहा कि बैंक कुछ ब्रांच को बंद करने जा रहा है।
- इसके कारण नए ब्रांच खुलने के बाद भी संख्या में इजाफा नहीं होगा।
- 2016 में बैंक ने 31 नए ब्रांच खोले हैं।
- 2016 के चौथी तिमाही तक बैंक ऑफ अमेरिका के 4579 फाइनेंशियल सेंटर्स थे।
- 2015 में यह संख्या 4726 थी।
- 2010 के अंत बैंक ने 5900 फाइनेंशियल सेंटर्स खोले हुए थे।
Latest Business News