मुंबई। बैंकों का ऋण 20 दिसंबर को समाप्त पखवाड़े में 7.10 प्रतिशत बढ़कर 99.47 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान बैंकों का जमा 10.09 प्रतिशत बढ़कर 130.08 लाख करोड़ रुपए रहा। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
एक साल पहले समान पखवाड़े में बैंकों का ऋण 92.87 लाख करोड़ रुपए और जमा 118.16 लाख करोड़ रुपए थी। नवंबर में उद्योग क्षेत्र को बैंकों का ऋण में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 27.72 लाख करोड़ रुपए रहा।
एक साल पहले समान अवधि में उद्योग को बैंक ऋण की वृद्धि चार प्रतिशत रही थी। समीक्षाधीन महीने में कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए बैंकों का ऋण 6.5 प्रतिशत बढ़ा। एक साल पहले समान अवधि में कृषि के लिए बैंकों की ऋण वृद्धि 7.7 प्रतिशत रही थी।
Latest Business News