A
Hindi News पैसा बिज़नेस बाजार से 4,473 करोड़ रुपए जुटाएगा बंधन बैंक, 370-375 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 15 मार्च को खुलेगा आईपीओ

बाजार से 4,473 करोड़ रुपए जुटाएगा बंधन बैंक, 370-375 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 15 मार्च को खुलेगा आईपीओ

कोलकाता के बंधन बैंक का 4,473 करोड़ रुपए का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 15 मार्च को खुलेगा। निजी क्षेत्र का यह बैंक 4,430 करोड़ से 4,473 करोड़ रुपए मूल्‍य के 11.92 करोड़ शेयर बिक्री के लिए पेश करेगा।

IPO- India TV Paisa IPO

नई दिल्‍ली। कोलकाता के बंधन बैंक का 4,473 करोड़ रुपए का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 15 मार्च को खुलेगा। निजी क्षेत्र का यह बैंक 4,430 करोड़ से 4,473 करोड़ रुपए मूल्‍य के 11.92 करोड़ शेयर बिक्री के लिए पेश करेगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 370 से 375 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। 

आईपीओ के तहत 9,76,63,913 नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि विश्व बैंक नियंत्रित इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्प (आईएफसी) द्वारा 1,40,50,780 और आईएफसी एफआईजी इन्वेस्टमेंट कंपनी द्वारा 75,65,804 शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी। 

आईपीओ के बाद बैंक की हिस्सेदारी घटकर 82 प्रतिशत पर आ जाएगी, जो अभी 89 प्रतिशत है। आईपीओ 19 मार्च को बंद होगा। बंधन बैंक के संस्थापक, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्र शेखर घोष ने कहा कि आईपीओ से प्राप्त समूची राशि का इस्तेमाल पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। 31 दिसंबर, 2017 तक बंधन बैंक की जमा 25,293 करोड़ रुपए और ऋण 24,463 करोड़ रुपए था। 

Latest Business News