नई दिल्ली। करीब 2 साल पहले शुरू हुए नए बैंक बंधन बैंक का देश में तेजी से विस्तार हो रहा है और बैंक आने वाले दिनों में इस विस्तार में और गति लाने जा रहा है। बंधन बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 6 महीने के दौरान बैंक 60 नई शाखाएं खोलने जा रहा है जिसके बाद मार्च अंत तक देशभर में इसकी कुल 900 शाखाएं हो जाएंगी, फिलहाल बैंक की देशभर में 840 शाखाएं हैं।
बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक चंद्र शेखर घोष के मुताबिक नई शाखाओं को चलाने के लिए बैंक को अतीरिक्त 2,000 कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। बैंक की शुरुआत 23 अगस्त 2015 को की गई थी, उस समय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बैंक की शुरुआत की थी। शुरुआत में बैंक की देशभर में 501 शाखाएं खोली गई थी और 2 साल में ही बैंक की 840 शाखाएं हो चुकी हैं।
बंधन बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग खाते पर 1 लाख रुपए तक के बैलेंस पर सालाना 6 फीसदी ब्याज देता है, 1 लाख रुपए से कम रकम वाले खातों को 4 फीसदी ब्याज दिया जाता है। बैंक के मुताबिक टर्म डिपॉजिट पर अधिकतम 7.25 फीसदी का ब्याज दिया जाता है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को अतीरिक्त 0.5 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है।
Latest Business News