निजी क्षेत्र के बंधन बैंक का 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 10.3 प्रतिशत बढ़कर 331.25 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 300.04 करोड़ रुपए रहा था।
बंधन बैंक ने बृहस्पतिवार को बयान जारी कर कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2018 की अवधि में उसकी कुल आय भी बढ़कर 1,883.65 करोड़ रुपए हो गयी। इससे पहले के साल में यह आंकड़ा 1,336.42 करोड़ रुपए था।
वहीं आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) पिछले साल की इसी तिमाही के 1.67 प्रतिशत से बढ़कर 2.41 फीसदी हो गयी। हालांकि, बैंक का शुद्ध एनपीए इस दौरान 0.80 प्रतिशत रहा। इस अवधि में बैंक की ब्याज से शुद्ध आय (एनआईआई) 53.5 प्रतिशत बढ़कर 1,124 करोड़ रुपए हो गयी। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 732 करोड़ रुपए रहा था।
Latest Business News