नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बंधन बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 68 प्रतिशत बढ़कर 650.87 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में बैंक ने 387.86 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 2,220.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 1,553.97 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 45.60 प्रतिशत बढ़कर 1,258 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 864 करोड़ रुपए रही थी।
समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज से इतर आय 91.13 प्रतिशत बढ़कर 388 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 203 करोड़ रुपए थी। मार्च तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर कुल ऋण का 2.04 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान 1.25 प्रतिशत थी। हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए या डूबा कर्ज 0.58 प्रतिशत पर कायम रहा। बंधन बैंक के निदेशक मंडल ने तीन रुपए प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस विदेशी बाजार से एक अरब डॉलर जुटाएगी
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस विदेशी बाजारों से एक अरब डॉलर (करीब 6,954 करोड़ रुपए) जुटाएगी। इसके अलावा आवास वित्त कंपनी 10,000 करोड़ रुपए बांड जारी कर जुटाएगी। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक नौ मई को होगी। इसमें विदेशों से एक अरब डॉलर तक वाणिज्यिक कर्ज से जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इसे एक या अधिक किस्तों में जुटाने का प्रस्ताव है।
निदेशक मंडल विभिन्न किस्तों में बांड के जरिये 10,000 करोड़ रुपए तक जुटाने पर भी विचार करेगा। पंजाब नेशनल बैंक की आवास वित्त इकाई नौ मई को चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे की घोषणा करेगी।
Latest Business News