कोलकाता। बंधन बैंक ने छोटे कर्ज (सूक्ष्म ऋण) पर ब्याज दर 0.7 प्रतिशत कम कर 17.95 प्रतिशत कर दी है। बैंक ने एक बयान में कहा कि संशोधित दर मंगलवार से लागू होगी। बंधन बैंक ने कामकाज शुरू करने से पिछले चार साल की अवधि में छोटे कर्ज पर ब्याज दर में कुल मिला कर 4.45 प्रतिशत की कटौती की है।
बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चंद्र शेखर घोष ने कहा कि मुझे भरोसा है कि सूक्ष्म ऋण पर ब्याज में कमी से कर्ज सस्ता होगा। इससे अधिक-से-अधिक लोग कर्ज ले सकेंगे और स्वयं के लिए टिकाऊ आजीविका का साधन तैयार कर सकेंगे।
बैंक की देश भर में 998 शाखाएं और 481 एटीएम हैं। 31 मार्च तक बैंक की लोन बुक 44,776 करोड़ रुपए थी और बैंक के पास 43,232 करोड़ रुपए की जमा राशि थी।
Latest Business News