A
Hindi News पैसा बिज़नेस बजाज ऑटो का मुनाफा तीसरी तिमाही में 20% बढ़कर 1220.77 करोड़ रुपए हुआ, जूबीलैंट फूडवर्क्‍स का लाभ भी बढ़ा

बजाज ऑटो का मुनाफा तीसरी तिमाही में 20% बढ़कर 1220.77 करोड़ रुपए हुआ, जूबीलैंट फूडवर्क्‍स का लाभ भी बढ़ा

बजाज ऑटो ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 19.49 प्रतिशत बढ़कर 7,879.34 करोड़ रुपए हो गई

bajaj auto- India TV Paisa Image Source : BAJAJ AUTO bajaj auto

नई दिल्ली। दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 20.49 प्रतिशत बढ़कर 1,220.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बिक्री में तेजी आना इसकी प्रमुख वजह रही। कंपनी ने एक साल पहले की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,013.16 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। 

बजाज ऑटो ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 19.49 प्रतिशत बढ़कर 7,879.34 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी आय 6,595.22 करोड़ रुपए थी। इस दौरान, बजाज ऑटो के वाहनों की कुल बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 12,59,828 इकाइयों पर पहुंच गई। 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी ने 10,01,469 वाहन बेचे थे। 

तीसरी तिमाही के दौरान कुल बिक्री में से घरेलू बाजार में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री 6,44,093 इकाई रही, जो कि इससे एक साल की इसी तिमाही में 4,66,431 इकाई थी। इसी प्रकार एक साल पहले की तीसरी तिमाही में 4,24,915 वाहनों के मुकाबले 2018-19 की इसी तिमाही में 6,44,093 वाहनों का निर्यात किया। इसमें 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

जूबिलैंट फूडवर्क्स को 96.5 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ 

डोमिनोज पिज्जा श्रृंखला चलाने वाली जुबिलैंट फूडवर्क्स का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 46.16 प्रतिशत बढ़कर 96.5 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 66.02 करोड़ रुपए था। 

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 18.07 प्रतिशत बढ़कर 942.85 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 798.5 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने बताया कि डोमिनोज पिज्जा की बिक्री में सालाना वृद्धि दर्ज की गई है। समीक्षावधि में यह 14.6 प्रतिशत रही है। जुबिलैंट फूडवर्क्स, डोमिनोज के अलावा देश में डंकिन डोनट्स श्रृंखला का भी संचालन करती है। देशभर में इनके क्रमश: 1,200 और 32 आउटलेट हैं। 

Latest Business News