A
Hindi News पैसा बिज़नेस बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 19 प्रतिशत घटा, हिंदुस्‍तान जिंक का मुनाफा 81% बढ़ा

बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 19 प्रतिशत घटा, हिंदुस्‍तान जिंक का मुनाफा 81% बढ़ा

बजाज ऑटो लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की जून तिमाही में 19.51 प्रतिशत घटकर 836.79 करोड़ रुपए रहा।

बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 19 प्रतिशत घटा, हिंदुस्‍तान जिंक का मुनाफा 81% बढ़ा- India TV Paisa बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 19 प्रतिशत घटा, हिंदुस्‍तान जिंक का मुनाफा 81% बढ़ा

नई दिल्‍ली। बजाज ऑटो लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की जून तिमाही में 19.51 प्रतिशत घटकर 836.79 करोड़ रुपए रहा। बिक्री घटने से कंपनी का मुनाफा कम हुआ है। इससे पूर्व वित्‍त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,039.70 करोड़ रुपए था।

बजाज ऑटो ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की कुल परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 6,177.66 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्‍त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में 6,355.84 करोड़ रुपए थी। कंपनी के अनुसार 2017-18 की जून तिमाही में बीएस-तीन से बीएस-चार अपनाने तथा वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से कंपनी के लाभ पर असर पड़ा है। चालू वित्‍त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की बिक्री 10.68 प्रतिशत घटकर 8,88,434 इकाई रही, जो इससे पूर्व वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में 9,94,733 इकाई थी।

हिंदुस्‍तान जिंक का तिमाही मुनाफा 81 प्रतिशत बढ़ा

भारत की सबसे बड़ी जिंक खनन करने वाली और वेदांता लिमिटेड की इकाई हिंदुस्‍तान जिंक लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 81 प्रतिशत बढ़ गया है। जिंक की कीमतों में वृद्धि होने से कंपनी को ज्‍यादा फायदा हुआ है। जून तिमाही में कंपनी को 1876 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1037 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।

कंपनी की कुल आय इस तिमाही में 61.2 प्रतिशत बढ़कर 55.43 अरब रुपए रही, जबकि जिंक ऑपरेशन से कंपनी की आय में 97 प्रतिशत इजाफा हुआ है।

Latest Business News