A
Hindi News पैसा बिज़नेस एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और कैनरा बैंक ने घोषित किए अपने तिमाही वित्‍तीय नतीजे, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और कैनरा बैंक ने घोषित किए अपने तिमाही वित्‍तीय नतीजे, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

कैनरा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल आय 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बढ़कर 21,331.49 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की इसी अवधि में 20,793.92 करोड़ रुपये थी।

Axis Bank, Kotak Mahindra Bank and Canara Bank reported second quarter result- India TV Paisa Axis Bank,  Kotak Mahindra Bank and Canara Bank reported second quarter result

नई दिल्‍ली। मंगलवार को निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के कैनरा बैंक ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्‍तीय परिणामों की घोषणा की। एक्सिस बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 86 प्रतिशत बढ़कर 3,133.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,682.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।

एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर, 2021 के दौरान उसकी कुल एकल आय बढ़कर 20,134.39 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की समान अवधि में 19,550 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में बैंक ने परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार हुआ, और इस साल सितंबर के अंत तक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) या खराब ऋण घटकर कुल अग्रिम का 3.53 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.18 प्रतिशत था। हालांकि, इस अवधि में शुद्ध एनपीए 0.98 से बढ़कर 1.08 प्रतिशत हो गया। समीक्षाधीन तिमाही के लिए खराब ऋण और अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए बैंक के प्रावधान 4,343 करोड़ रुपये से घटकर 1,735 करोड़ रुपये रह गया। 

कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा घटा

कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि सितंबर 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा लगभग सात प्रतिशत घटकर 2,032 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 2,184 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान कुल आय बढ़कर 8,408.
87 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में यह 8,252.71 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय, वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के 3,897 करोड़ रुपये से तीन प्रतिशत बढ़कर 4,021 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.45 प्रतिशत था। परिसंपत्ति के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्ति (या खराब ऋण या एनपीए) सितंबर 2021 तिमाही के अंत तक 3.19 प्रतिशत हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि के अंत तक 2.55 प्रतिशत थी। बैंक का शुद्ध एनपीए 0.64 प्रतिशत से बढ़कर 1.06 प्रतिशत पर था। सितंबर तिमाही के लिए बैंक के फंसे हुए ऋणों और आकस्मिकताओं के प्रावधानों को एक साल पहले की तिमाही में अलग रखे गए 333.22 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 423.99 करोड़ रुपये कर दिया गया था। 

कैनरा बैंक का लाभ हुआ दोगुना

सार्वजनिक क्षेत्र के कैनरा बैंक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक बढ़कर 1,332.61 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 444.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कैनरा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल आय 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बढ़कर 21,331.49 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की इसी अवधि में 20,793.92 करोड़ रुपये थी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) सितंबर 2021 के अंत में 8.42 प्रतिशत थी, जबकि यह आंकड़ा सितंबर 2021 के अंत में 8.23 ​​प्रतिशत था। हालांकि इसमें जून 2021 तिमाही के 8.50 प्रतिशत के मुकाबले गिरावट हुई है। समीक्षाधीन अवधि में शुद्ध एनपीए 3.21 प्रतिशत था, जो इससे एक साल पहले 3.42 प्रतिशत था। 

यह भी पढ़ें: टेलीकॉम के बाद पेट्रोलियम इंडस्‍ट्री में तहलका मचाएगी Jio, bp के साथ मिल चालू किया पहला पेट्रोल पंप

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोना हुआ सस्‍ता, चांदी में भी आई आज गिरावट

यह भी पढ़ें: एलन मस्‍क ने रचा इतिहास, एक दिन में संपत्ति इतनी बढ़ी

यह भी पढ़ें: दिवाली पर आम्रपाली घर खरीदारों को मिलेगा तोहफा, NBCC 150 फ्लैट मालिकों को देगी कब्‍जा

यह भी पढ़ें: अब सरकार तय करेगी आपकी मोटरसाइकिल की स्‍पीड, जारी हुआ ड्राफ्ट नोटिफ‍िकेशन

Latest Business News